A
Hindi News पैसा गैजेट HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5, कीमत 12,800 रुपए

HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5, कीमत 12,800 रुपए

Technology company HP launches budget Chromebook 11 G5.

HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5 लैपटॉप, कीमत 12,800 रुपए- India TV Paisa HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5 लैपटॉप, कीमत 12,800 रुपए

नई दिल्ली। अमेरिका की टेक्‍नोलॉजी कंपनी HP ने अपना बजट लैपटॉप Chromebook 11 G5 पेश कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 189 डॉलर यानि कि 12,800 रुपए रखी है। इसकी ऑनलाइन बिक्री जुलाई से और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर अक्टूबर से शुरू होगी।

इस लैपटॉप में क्रोम ओएस इंटरफेस मौजूद होगा, यानि कि लैपटॉप एंड्रॉयड एप को सपोर्ट करेगा। हाल ही में गूगल ने उन क्रोमबुक की सूची जारी की थी जो गूगल प्ले सपोर्ट के साथ आते हैं। साथ ही उस वक्त यह भी बताया गया था कि सभी नए डिवाइस पर यूजर एंड्रॉयड एप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। लैपटॉप के एक वेरिएंट में टचस्क्रीन के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

HP Chromebook 11 G5 के फीचर्स

  • इसमें डिस्प्ले के लिए दो विकल्प हैं। एक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 11.6 इंच का HD IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। और दूसरा 11.6 इंच के HD एंटी-ग्लेयर स्टेंडर्ड डिस्प्ले स्क्रीन जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है।
  • एचपी क्रोमबुक 11 जी5 में इंटल सेलेरॉन एन3060 (डुअल-कोर, 2 एमबी कैशे, 2.40 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड) के साथ 2GB या 4GB RAM दी गई है। इसमें एचपी ट्रूविजन  HD वेबकैम भी है।
  • स्टोरेज के लिए इसमें 16 GB या 32 GB के ऑप्शन मिलेंगे।
  • टचस्क्रीन वेरिएंट का वजन 2.51 किलोग्राम और स्टेंडर्ड मॉडल का 2.61 किलोग्राम है।
  • एचपी क्रोमबुक 11 जी5 के टचस्क्रीन वेरिएंट की बैटरी फुल चार्ज के बाद 11 घंटे तक चलेगी। स्टेंडर्ड मॉडल की बैटरी 12 घंटे 30 मिनट तक चलेगी।
  • दोनों वेरिएंट में दो यूएसबी 3.1 पोर्ट और एक हेडफोन जैक है।

यह भी पढ़ें- HP ने भारत में लॉन्‍च किया सबसे पतला लैपटॉप Spectre 13

यह भी पढ़ें- सैमसंग ने लॉन्‍च किया नोटबुक 7, दो स्‍क्रीन विकल्‍प में उपलब्‍ध होगा ये हाइब्रिड लैपटॉप

Latest Business News