A
Hindi News पैसा गैजेट HTC का Desire 830 भारत में हुआ लॉन्च, ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए

HTC का Desire 830 भारत में हुआ लॉन्च, ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए

HTC का Desire 830 को भारत में लॉन्च हो गया है। मुंबई की महेश टेलीकॉम का दावा है कि ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए है।

HTC का Desire 830 भारत में हुआ लॉन्च, ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए- India TV Paisa HTC का Desire 830 भारत में हुआ लॉन्च, ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए

नई दिल्ली। HTC का Desire 830 को भारत में लॉन्च हो गया है। मुंबई की महेश टेलीकॉम का दावा है कि ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए है। दो साल पहले लॉन्च हुए एचटीसी के Desire 820 फोन का ये अपग्रेडेड वर्जन है। Desire 830 को सिर्फ ताइवान में ही लॉन्च किया गया है। हालांकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

HTC Desire 830 के फीचर्स की बात करें इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD डिसप्ले है। इसमें 1.5GHz मीडिया टेक हेलियो X10 एसओसी 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है। वहीं बेहतर स्पीड और परफॉरमेंस के लिए 3GB रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और ओआईएस है। सेल्फी के लिए 4 अल्ट्रापिक्सल कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज के स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

डॉल्बी ऑडियो के साथ इसमें बूमासाउंड स्टीरियो स्पीकर भी इसके बेस्ट फीचर्स में से एक है। 2,800mAh बैटरी पावर के साथ इसमें 4G LTE सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी के ऑप्शन्स और एंड्रायड मार्शमैलो सॉफ्टवेयर मौजूद है।

HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन के फीचर्स

HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है।

इस फोन में 1.7GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर है और साथ ही 2GB RAM है।

इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों से ही 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

HTC डिजायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन में 2000 एमएएच पावर की बैटरी है।

इसका डाइमेंशन 146.9.x 70.9 x 8.19 मिलीमीटर और वजन 135 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे और अन्य स्टेंडर्ड फीचर्स हैं।

Latest Business News