A
Hindi News पैसा गैजेट iBall ने लॉन्च किया अपना नया Andi 5G Blink स्मार्टफोन, कीमत 6,299 रुपए

iBall ने लॉन्च किया अपना नया Andi 5G Blink स्मार्टफोन, कीमत 6,299 रुपए

Indian technology company iBall launches it entry level smartphone Andi 5G Blink.

iBall ने लॉन्च किया अपना नया Andi 5G Blink स्मार्टफोन, कीमत 6,299 रुपए- India TV Paisa iBall ने लॉन्च किया अपना नया Andi 5G Blink स्मार्टफोन, कीमत 6,299 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी आईबॉल ने अपना पहला नया 4 जी स्मार्टफोन एंडी 5जी ब्लिंक 4जी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,299 रुपए रखी है। यह फोन रोज गोल्ड और स्पेशल गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस फोन को कीमत और फीचर्स के साथ कंपनी के वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

iBall Andi 5G Blink स्मार्टफोन के फीचर्स

  • iBall Andi 5G Blink स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है।
  • फोन में 1GHz क्वाड-कोर मीडिया टेक एमटी6735एम 64-बिट प्रोसेसर है और साथ ही 1GB RAM है।
  • इसमें 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए iBall Andi 5G Blink स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • यह एक डुअल सिम फोन है जो 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
  • कनेक्टिविटी की बात की जाए तो iBall Andi 5G Blink स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • आईबॉल के इस स्मार्टफोन में 2300 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • iBall Andi 5G Blink स्मार्टफोन में 21 भारतीय भाषाएं पढ़ने व लिखने के लिए सपोर्ट है।
  • फोन में जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung से लेकर Lenovo तक, जुलाई में लॉन्‍च होंगे इन कंपनियों के स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन 2000 रुपए हुआ सस्ता, अब खरीद सकते हैं 11,990 रुपए में

Latest Business News