A
Hindi News पैसा गैजेट भारत की 'मदद' से फेसबुक के दैनिक प्रयोगकर्ताओं की संख्या 9% बढ़कर 1.62 अरब हुई

भारत की 'मदद' से फेसबुक के दैनिक प्रयोगकर्ताओं की संख्या 9% बढ़कर 1.62 अरब हुई

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के वैश्विक स्तर पर दैनिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या सितंबर में बढ़कर 1.62 अरब पर पहुंच गई।

Facebook- India TV Paisa Facebook

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के वैश्विक स्तर पर दैनिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या सितंबर में बढ़कर 1.62 अरब पर पहुंच गई। मुख्य रूप से भारत और इंडोनेशिया जैसे बाजारों के बल पर फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।

राजनीतिक विज्ञापनों और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंता के बीच सितंबर में समाप्त तिमाही में फेसबुक का मुनाफा और आमदनी बढ़ी है। फेसबुक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 6.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि उसकी आय 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17.65 अरब डॉलर रही।

फेसबुक के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर ने कहा कि सितंबर में हमारे दैनिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या नौ प्रतिशत बढ़कर 1.62 अरब पर पहुंच गई है। इसमें मुख्य योगदान भारत, इंडोनेशिया और फिलिपीन जैसे देशों का है। यह फेसबुक के सक्रिय मासिक प्रयोगकर्ताओं की 2.45 अरब की संख्या का करीब 66 प्रतिशत है।

Latest Business News