A
Hindi News पैसा गैजेट स्टायलस के साथ इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्‍च किया पहला स्मार्टफोन, कीमत भी है काफी कम

स्टायलस के साथ इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्‍च किया पहला स्मार्टफोन, कीमत भी है काफी कम

चीनी कंपनी ट्रांजिशन होल्डिंग्स के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने भारत में नोट 5 स्टायलस को लॉन्च किया है।

infinix stylus- India TV Paisa Image Source : INFINIX STYLUS infinix stylus

नई दिल्ली। चीनी कंपनी ट्रांजिशन होल्डिंग्स के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने भारत में नोट 5 स्टायलस को लॉन्‍च किया है। यह स्टायलस पेन के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। स्टायलस एक्सपेन से फोन में हैंड-राइटिंग रिकॉग्निशन फीचर सपोर्ट करेगा और इससे उपभोक्ताओं को लिखने और पेंट करने की सुविधा मिलेगी।

इनफिनिक्स मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश कपूर ने कहा कि स्टायलस के अतिरिक्त इसमें आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस (एआई) से लैस कैमरे, फुली मेटलिक यूनीबॉडी, फास्ट चार्जिग और एंड्रॉएड वन एक्सपीरिएंस दिया गया है।

डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.93 इंच एफएचडी तथा फुलव्यू डिस्प्ले, छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एआई से लैस 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है। इसमें बोकेह इफैक्ट और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि मीडियाटेक पी23 ओक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर से लैस और शक्तिशाली 4000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन एड्रॉयड ओरियो 8.1 (एंड्रॉएड 1) पर काम करता है। इसमें गूगल लेंस, असिस्टेंट, एआई पावर मैनेजमेंट और फोन को एक घंटे में पूरा चार्ज करने वाले 18डब्ल्यू फास्ट चार्ज जैसे फीचर भी हैं।

बार्बेडियॉक्स रेड और चारकोल ब्‍लू कलर्स के दो वेरिएंट वाला स्मार्टफोन नोट 5 स्टायलस चार दिसंबर से एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Latest Business News