A
Hindi News पैसा गैजेट Intex ने लॉन्च किया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Aqua Classic, कीमत 4,444 रुपए

Intex ने लॉन्च किया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Aqua Classic, कीमत 4,444 रुपए

Indian technology company Intex launches entry level smartphone Aqua classic

Intex ने लॉन्च किया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Aqua Classic, कीमत 4,444 रुपए- India TV Paisa Intex ने लॉन्च किया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Aqua Classic, कीमत 4,444 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय टेक्‍नोलॉजी कंपनी इंटेक्स ने एक्वा-सीरीज में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन एक्वा क्लासिक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने उस फोन को 4,444 रुपये में वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इंटेक्स एक्वा क्लासिक स्मार्टफोन

  • इंटेक्स एक्वा क्लासिक स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें एंड्रॉ़यड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 1GB RAM है।
  • फोन में 8GB  की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 2100 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 6 घंटे तक के टॉक टाइम और 210 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में जीपीआरएस/एज, 3जी, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • फोन का डाइमेंशन 145.5×72.6×9.3 एमएम और वजन 160 ग्राम है।
  • यह स्मार्टफोन एक सिम पर 3जी और दूसरे पर जीपीआरएस/एज सपोर्ट करेगा।
  • इंटेक्स एक्वा क्लासिक में मातृभाषा, 360 सिक्योरिटी, ओएलएक्स गोआईबीबो, फ्रीचार्ज, न्यूज़हंट, फोलो, हाइक, चैट्ज़, सावन और ओपेरा मिनी जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं।

यह भी पढ़ें- रिलायंस ने लॉन्च किया LYF Flame5 स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपए

यह भी पढ़ें- रिलायंस ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे सिक्‍योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम

Latest Business News