A
Hindi News पैसा गैजेट Intex ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपना पहला 4जी स्मार्टफोन

Intex ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपना पहला 4जी स्मार्टफोन

Indian mobile company Intex launches Aqua Secure 4G smartphone.

Intex ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपना पहला 4जी स्मार्टफोन- India TV Paisa Intex ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपना पहला 4जी स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपना पहला 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम इंटेक्स एक्वा सिक्योर है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,499 रुपए रखी है। फोन में बायो-मैट्रिक सिक्योरिटी और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट है। यह गोल्डन और ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसे देश के बड़े रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स साइट पर से खरीदा जा सकता है।

क्या है इंटेक्स एक्वा सिक्योर के फीचर्स

इंटेक्स एक्वा सिक्योर में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 854×480  पिक्सल है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 1GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटो खींचेने के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1900 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 8 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। इसके डायमेंशन  133.5×66.5×9.4mm और वजन 130 ग्राम है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कनेक्टिविटी के लिए इंटेक्स एक्वा में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। साथ ही फोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जी-सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस जेस्चर कंट्रोल और इमरजेंसी रेस्क्यू के साथ आता है। फोन में मातृभाषा नाम की एप प्रि-इंस्टॉल्ड है जिसके जरिए यह फोन हिंदी सहित 21 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्‍स, लावा और इंटेक्‍स जैसी कंपनियों की बिक्री 20 फीसदी गिरी

यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम 2, जानें कीमत

Latest Business News