A
Hindi News पैसा गैजेट iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल

iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल

iPhone 8 के लॉन्‍च के बाद iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6S व iPhone 6S Plus के दाम 8,300 रुपए तक कम हुए हैं।

iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल- India TV Paisa iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल

नई दिल्ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी Apple अपने नए मॉडल iPhone 8 और iPhone 8 Plus को 29 सितंबर से भारतीय बाजार में बेचेगी। इनकी शुरुआती कीमत 64,000 रुपए होगी। इस बीच कंपनी ने iPhone 7 सहित अपने कुछ पुराने मॉडलों के दाम घटाने की घोषणा की है। Apple India का कहना है कि अमेरिका व अन्य बाजारों में उपलब्ध होने के कुछ ही दिनों में iPhone के तीनों नए मॉडल भारतीय बाजार में मिलने लगेंगे।

इस बीच iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6S व iPhone 6S Plus के दाम 8,300 रुपए तक कम हुए हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है कि iPhone 7 का 32GB संस्करण अब 49,000 रुपए में उपलब्ध है। इसके दाम में 7,200 रुपए की कमी की गई है। इसी तरह iPhone 7 Plus का 32GB संस्करण 8,300 रुपए की कमी के साथ 59,000 रुपए में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : iPhone 8, 8 Plus की भारत में 29 सितंबर से शुरू होगी बिक्री, iPhone X के लिए नवंबर तक करना होगा इंतजार

Apple के अनुसार,  iPhone 8 और iPhone 8 Plus 64GB एवं 256GB के दो संस्करणों में उपलब्ध होंगे। ये मॉडल Apple के आधिकारिक विक्रताओं के पास 29 सितंबर से उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा है कि iPhone X भी 64GB और 256GB संस्करणों में आएगा। इसकी कीमत 89,000 रुपए से शुरू होगी और यह 3 नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें चेहरा पहचानने और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Amazon पर 21 से 24 सितंबर तक चलेगी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, Flipkart की बिग बिलियन डेज को देगी टक्‍कर

Latest Business News