A
Hindi News पैसा गैजेट जियोफोन का उत्पादन रुका, लॉन्च हो सकता है एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन: रिपोर्ट

जियोफोन का उत्पादन रुका, लॉन्च हो सकता है एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन: रिपोर्ट

रिलायंस जियो अपने फीचर जियोफोन के उत्पादन को कुछ समय के लिए रोक सकती है और इसकी जगह एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर सकती है

जियोफोन का उत्पादन रुका, लॉन्च हो सकता है एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन: रिपोर्ट- India TV Paisa जियोफोन का उत्पादन रुका, लॉन्च हो सकता है एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन: रिपोर्ट

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने जिस फोन के जरिए मोबाइल हैंडसेट इंडस्ट्री को झटका दिया है उसका उत्पादन रुक सकता है और उसकी जगह कंपनी दूसरा फोन लॉन्च कर सकती है। फैक्टर डेली की खबर के मुताबिक रिलायंस जियो अपने फीचर जियोफोन के उत्पादन को कुछ समय के लिए रोक सकती है और इसकी जगह एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर सकती है। फैक्टर डेली ने इस खबर को रिलायंस जियो के सूत्र के हवाले से लिखा है।

दरअसल जियोफोन और जियो से टक्कर लेने के लिए दूसरी टेलिकॉम कंपनियों यानि एयरटेल और वोडाफोन ने स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। जियो ने जिस फोन को बाजार में उतारा है वह एक फीचर फोन है, लेकिन दूसरी कंपनियां स्मार्टफोन देने की घोषणा कर रही हैं और इन कंपनियों ने बहुत कम कीमत पर फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। ऐसे में रिलायंस जियो भी इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए फीचर फोन की जगह स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।

मौजूदा जियोफोन KaiOS आधारित सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें सीमित मात्रा में ही एप्लिकेशन दी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया है कि रिलायंस जियो अब जियोफोन के स्पेशल वर्जन को तैयार करने की योजना बना रही है।

Latest Business News