A
Hindi News पैसा गैजेट Good Deal: 5 बेहतरीन 4G स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 15000 रुपए से भी कम

Good Deal: 5 बेहतरीन 4G स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 15000 रुपए से भी कम

भारत में 4जी सर्विसेज के विस्‍तार के साथ ही एलटीई या फिर 4जी इनेबल्‍ड स्मार्टफोन्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है।

Good Deal: 5 बेहतरीन 4G स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 15000 रुपए से भी कम- India TV Paisa Good Deal: 5 बेहतरीन 4G स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 15000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। भारत में 4जी सर्विसेज के विस्‍तार के साथ ही एलटीई या फिर 4जी इनेबल्‍ड स्मार्टफोन्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन्स की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बिकने वाले हर तीन में से एक स्मार्टफोन्स एलटीई टेक्‍नोलॉजी से युक्‍त होता है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी मोबाइल कंपनियां अपने 4जी प्रोडक्‍ट बाजार में पेश कर रही हैं। बाजार में 4जी स्‍मार्टफोन की इस बाढ़ के बीच अपने लिए सही फोन का चयन करना आम कस्‍टमर के लिए और भी मुश्किल हो गया है। आपकी इसी समस्‍या को देखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम लेकर आई है मार्केट में उपलब्‍ध 15,000 रुपए से कम कीमत वाले 5 चुनिंदा 4जी स्मार्टफोन्स।

यह भी पढ़ें-  माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला विंडोज-10 स्‍मार्टफोन किया भारत में लॉन्‍च, कीमत 43,699 रुपए

1. सैमसंग गेलैक्सी जे7 (14,999 रुपए)

सैमसंग की जे सीरीज के इस फोन में 5.5 इंच का एचडी AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल्स है। यह 1.5 GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 सीपीयू प्रोसेसर पर काम करता है। इस डिवाइस में 1.5GB RAM है साथ ही 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसको SD कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो सैमसंग जे7 में फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है। इसमें 3000mAh पावर की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- HTC ने बेमिसाल खूबियों वाले लॉन्च किए दो नए स्‍मार्टफोन

2. मोटोरोला मोटो जी3 (11,999)

मोटोरोला के इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल्स है। यह 1.4GHz क्वाड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर काम करता है। इस डिवाइस में 8GB  इंटरनल स्‍टोरेज के साथ 1GB RAM दी गई है। वहीं दूसरा वैरिएंट 16GB की इंटरनल मैमोरी के साथ 2 जीबी रैम के साथ है। इस फोन की मैमोरी को SD कार्ड की मदद से 128 GB कर बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो 13MP फ्लैश सहित रियर और 5MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 3000mAh पावर की बैटरी है।

तस्वीरों में देखिए स्मार्टफोन्स और उनकी खासियतें

4g smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

3. शाओमी  Mi4I (11,999 रुपए)

इसमें 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। कैमरे की बात करें तो 13MP फ्लैश सहित रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 5MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 3120mAh पावर की बैटरी है। इसके दो वारिएंट्स है 16GB और 32GB जिसमें 2GB RAM है।  1.7GHz के प्रोसेसर पर काम करता है।

4. आसुस जेनफोन 2 ZE551ML (14,000 रुपए)

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। रियर कैमरा 13MP और  5MP का फ्रंट कैमरा है। ये एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है और इसमें 1.8GHz क्वॉडकोर इंटेल एटम प्रोसेसर है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3000mAh पावर की बैटरी है।

5. लेनोवो वाइब पी1 (14,399 रुपए से 15,999 रुपए के बीच)

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.5GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 2GB RAM और 3GB ROM है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13MP रियर कैमरा है और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इस डिवाइस में 5000mAh पावर की बैटरी है।

Latest Business News