A
Hindi News पैसा गैजेट Jio की सिम को एक्टिवेट करने का ये है तरीका, इसे फॉलो कर उठाएं फ्री 4G सर्विस का फायदा

Jio की सिम को एक्टिवेट करने का ये है तरीका, इसे फॉलो कर उठाएं फ्री 4G सर्विस का फायदा

रिलायंस Jio को लॉन्च हुए एक महीने से ज्यादा काम समय बीच चुका है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है जियो की सिम पाने का क्रेज उतना ही बढ़ता जा रहा है।

Jio की सिम को एक्टिवेट करने का ये है तरीका, इसे फॉलो कर उठाएं फ्री 4G सर्विस का फायदा- India TV Paisa Jio की सिम को एक्टिवेट करने का ये है तरीका, इसे फॉलो कर उठाएं फ्री 4G सर्विस का फायदा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Jio) को लॉन्च हुए एक महीने से ज्यादा काम समय बीच चुका है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है जियो की सिम पाने का क्रेज उतना ही बढ़ता जा रहा है। रिलायंस स्टोर के बाहर घंटों लाइन में लग कर लोग सिम ले रहे हैं। इतना सब कुछ करने बाद भी कुछ चुनंदा लोगों को ही सिम मिल पाती है। अगर आपको मिल मिल गई है तो हम बता रहें है इसको एक्टिवेट करने का तरीका। ताकी आप रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का भरपूर फायदा उठा सकें।

सिम एक्टिवेट करने का ये है तरीका

  • इस बात का खास ख्याल रखें कि जिस डिवाइस में आपको जियो सिम यूज करनी है कोड भी उसी डिवाइस में जेनरेट करें।
  • बार कोड खरीदने या IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने से आपको नुकसान हो सकता है।
  • बार कोड जेनरेट करके रिलायंस के स्टोर पर जाएं और सिम लें।
  • इसके बाद jio join App डाउन लोड कर लें।
  • अगर आप सभी जियो एप डाउनलोड कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • सिम लगाने के बाद ‘Your Phone is Ready for Tele-Verification’ मैसेज के आने का इंतजार करें।
  • 2 घंटे से 48 घंटे के भीतर आपके ये मैसेज मिल जाएगा।
  • बेहतर होगा कि पहले सिम स्लॉट में जियो सिम लगाएं और इस सिम का इंटरनेट ऑन करें।
  • अब jio join App खोलें।
  • परमिशन एक्सेप्ट करें और ये खुद ब खुद आपके सिम को वैरिफाई कर लेगा।
  • इसके बाद 1977 पर कॉल करें ध्यान रहे आपका डेटा ऑन होना चाहिए ये कॉल VoLTE होगी जिसमें कॉल इंटरनेट के जरिए जाएगी।
  • मिनट के अंदर आपके फोन पर नेट सेटिंग और भी कई सर्विस के मैसेज आ जाएंगे।
  • इस तरह से आपका सिम एक्टिव हो जाएगा. अब कॉल करके या नेट का इस्तेमाल करके एक्टिवेशन चेक कर लें।

Latest Business News