A
Hindi News पैसा गैजेट अमेरिकी कंपनी Kodak भारत में उतारे 5 LED टीवी, कीमत 13500 रुपए से शुरू

अमेरिकी कंपनी Kodak भारत में उतारे 5 LED टीवी, कीमत 13500 रुपए से शुरू

अमेरिकी कंपनी Kodak ने अब एलईडी के मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने भारत में एक साथ 5 एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं। टीवी की कीमत 13,500 से शुरू हैं।

कैमरा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Kodak ने भारत में उतारे 5 LED टीवी, कीमत 13,500 रुपए से शुरू- India TV Paisa कैमरा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Kodak ने भारत में उतारे 5 LED टीवी, कीमत 13,500 रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। 90 के दशक में अपने बेमिसाल कैमरे को लेकर दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी कंपनी Kodak ने अब एलईडी के मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने भारत में एक साथ 5 एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी के ये एलईडी तीन आकार में, 32 इंच, 40 इंच और 50 इंच के वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं। इसमें से 32 और 40 इंच के टीवी स्‍टैंडर्ड एलईडी सेट हैं, जबकि 50 इंच वाला मॉडल एक स्मार्ट टीवी है। भारतीय बाजार में उपलब्‍ध इन Kodak एलईडी टीवी की कीमत 13,500 से शुरू हैं। वहीं 50 इंच के स्‍मार्ट एलईडी की कीमत 40,000 रुपये है।

Smart TV मार्केट में रखा Micromax ने कदम, पेश किए 19,999 से लेकर 42,999 रुपए तक के LED

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

15 अगस्‍त से शुरू होगी बिक्री

Kodak ने बताया कि इन पांचों एलईडी टीवी की बिक्री देश की लगभग सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 15 अगस्त से शुरू की जाएगी। लेकिन जहां तक 32 इंच वाली टीवी का सवाल है तो यह सिर्फ शॉपक्लूज पर ही मिलेगी। वहीं 40 और 50 इंच वाले वैरिएंट्स अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगे। कंपनी आने वाले दिनों इनके नए वैरिएंट्स भी लॉन्च कर सकती है जिनमें कर्व्ड टीवी भी शामिल होंगे।

ये हैं 10 हजार रुपए से सस्‍ते LED टीवी, जिनका मजा लिविंग रूम में ही नहीं बैडरूम में भी लिया जा सकता है

क्‍या हैं इनकी खासियतें

कंपनी के मुताबिक 32 और 40 इंच वाले वैरिएंट में इनबिल्ट गेम्स होंगे। स्मार्ट टीवी के तीनों वैरिएंट्स में ARM Cortex A7 प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाली इस टीवी में एयर माउस सपोर्ट भी दिया जाएगा। इनमें वाइड एंगल्स, प्रोग्रेसिव स्कैन, कलर स्पेस दिए गए हैं। इसके अलावा इन Kodak एलईडी टीवी में HDMI, USB और VGA सपोर्ट हैं।

Latest Business News