A
Hindi News पैसा गैजेट कैमरा बनाने वाली कंपनी Kodak ने लॉन्‍च किया 21 मेगापिक्‍सल वाला स्‍मार्टफोन Ektra, जानिए खासियतें

कैमरा बनाने वाली कंपनी Kodak ने लॉन्‍च किया 21 मेगापिक्‍सल वाला स्‍मार्टफोन Ektra, जानिए खासियतें

90 के दशक में कैमरा बनाने वाली दिग्‍गज अमेरिकन कंपनी Kodak अब फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन फोन लेकर आई है। इसका नाम कोडेक Ektra रखा गया है।

कैमरा बनाने वाली कंपनी Kodak ने लॉन्‍च किया 21 मेगापिक्‍सल वाला स्‍मार्टफोन Ektra, जानिए खासियतें- India TV Paisa कैमरा बनाने वाली कंपनी Kodak ने लॉन्‍च किया 21 मेगापिक्‍सल वाला स्‍मार्टफोन Ektra, जानिए खासियतें

नई दिल्‍ली। 90 के दशक में कैमरा बनाने वाली दिग्‍गज अमेरिकन कंपनी Kodak अब फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन फोन लेकर आई है। इसका नाम कोडेक Ektra रखा गया है। यूरोप में Kodak एक्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत 499 डॉलर (करीब 36,800 रुपए) है।

Kodak ने इस स्‍मार्टफोन के रियर साइड पर 21 मेगापिक्‍सल क्षमता वाला एक बड़ा कैमरा लगा हुआ है। जो DSLR कैमरे की खूबी से भरपूर है।

Kodak Ektra स्मार्टफोन को अमेरिका की एक कंपनी बुलइट ग्रुप ने बनाया है। इस कंपनी ने कोडेक को इस स्मार्टफोन को बेचने पर अपना ब्रांड नेम देने के लिए लाइसेंस दिया है।

तस्‍वीरों में देखिए कोडेक का यह शानदार कैमरा फोन

Kodak Ektra

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जानिए क्‍या है खास इस कैमरा फोन में

  • इस बेहद खास कैमरा फोन Ektra में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • इस फोन में पीडीएएफऔर अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
  • कैमरा ऐप में डीएसएलआर मोड जैसे स्मार्ट ऑटो, पोर्ट्रेट, मैनुअल, स्पोर्ट्स, नाइट-टाइम, एचडीआर, पैनोरमा, मैक्रो, लैंडस्केप और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फ़ीचर हैं।
  • इस फोन में एक एडवांस्ड मैनुअल मोड भी है जिससे यूज़र एक्सपोज़र, आईएसओ, फोकल लेंथ (मैनुअल/ऑटो), व्हाइट बैलेंस, शटर स्पीड और अपर्चर एडजस्ट कर सकते हैं।
  • यह फोन प्रिंट नाम के एक प्री-लोडेड ऐप के साथ आता है जिससे आप तस्वीरों को प्रिंट कर सकते हैं।
  • Kodak Ektra स्मार्टफोन में एक विज़ेट भी है जिससे फोटो एडिटिंग ऐप जैसे प्रिज़्मा और एडोब लाइटरूम डाउनलोड करने का सुझाव मिलता है।

ये हैं फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

  • Kodak Ektra में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 3 जीबी रैम है। बैटरी 3000 एमएएच की है।
  • यह फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Latest Business News