A
Hindi News पैसा गैजेट LeEco और Coolpad ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला नया Cool S1 स्‍मार्टफोन, One Plus 3 से है सस्‍ता

LeEco और Coolpad ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला नया Cool S1 स्‍मार्टफोन, One Plus 3 से है सस्‍ता

LeEco और Coolpad साथ मिलकर लगातार सस्‍ते हाई-एंड स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं। इन दोनों कंपनियों ने अब अपना तीसरा स्मार्टफोन Cool S1 चीन में लॉन्च कर दिया है।

LeEco और Coolpad ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला नया Cool S1 स्‍मार्टफोन, One Plus 3 से है सस्‍ता- India TV Paisa LeEco और Coolpad ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला नया Cool S1 स्‍मार्टफोन, One Plus 3 से है सस्‍ता

नई दिल्‍ली। LeEco और Coolpad साथ मिलकर लगातार सस्‍ते हाई-एंड स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं। सबसे पहले अगस्त में Cool1 और फिर नवंबर में Cool चेंजर 1C लॉन्च करने के बाद इन दोनों कंपनियों ने अब अपना तीसरा स्मार्टफोन Cool S1 चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन One Plus 3 को कड़ी टक्‍कर देगा।

यह भी पढ़ें : Coolpad ने भारत में लॉन्‍च किया 3 सिम वाला फोन मेगा 3 और नोट 3S, कीमत 6,999 से शुरू

Cool S1 के विभिन्‍न वैरिएंट की कीमतें

  • Cool S1 के 4 GB/32 GB वैरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 24,360 रुपए) है।
  • 6 GB/64 GB वैरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन जबकि 6 GB/128 GB वैरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन है।

तस्‍वीरों में देखिए एप्‍पल आईफोन 7 

Apple iPhone 7

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्‍च किया दूसरा स्‍मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस

Cool S1 की खासियत

  • Cool S1 मेटल बॉडी का बना है और यह काफी हद तक LeEco Le Pro की तरह दिखता है।
  • इस डिवाइस में दो फ्रंट स्पीकर दिए गए हैं जो हार्मन के क्लैरी-फाई ऑडियो एनहंसिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
  • इस हैंडसेट में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है और यह एक यूएसबी टाइप-सी हेडसेट के साथ आता है।
  • रियर कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • Cool S1 में 5.5 इंच 1080 पिक्सल डिस्प्ले है।
  • इस फोन में 2.35GHz स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4/6 GB है।
  • यह फोन 32 GB, 64 GB व 128 GB स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा।
  • Cool S1 LeEco एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित ईयूआई 5.8 पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।
  • हैंडसेट में पीडीएएफ, 4K रिकॉर्डिंग और डुअल LED फ्लैश के साथ 16 MP रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 MP है।
  • इस डिवाइस में 4070 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है।

Cool S1 अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध है और अभी ‘कूल’ सीरीज के भारतीय बाजार में आने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

Latest Business News