A
Hindi News पैसा गैजेट मूवी और गेमिंग के शौकीनों के लिए पेश हुआ बड़ी स्‍क्रीन वाला Lenovo Phab, कीमत 11,999 रुपए

मूवी और गेमिंग के शौकीनों के लिए पेश हुआ बड़ी स्‍क्रीन वाला Lenovo Phab, कीमत 11,999 रुपए

lenovo launches its new smartphone lenovo Phab. it has a display screen of 6.98 inch HD IPS display.

मूवी और गेमिंग के शौकीनों के लिए पेश हुआ बड़ी स्‍क्रीन वाला Lenovo Phab, कीमत 11,999 रुपए- India TV Paisa मूवी और गेमिंग के शौकीनों के लिए पेश हुआ बड़ी स्‍क्रीन वाला Lenovo Phab, कीमत 11,999 रुपए

नई दिल्‍ली। गेमिंग और मूवी के शौकीनों के लिए लेनोवो ने अपना नया फैबलेट Lenovo Phab भारत में लॉन्च कर दिया है। 6.98 इंच डिस्‍प्‍ले वाले इस फैबलेट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह पिछले साल भारत में 20,990 रुपये में लॉन्च किए गए फैब प्लस स्मार्टफोन का ‘लाइट’ वेरिएंट है। लेनोवो फैब एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि लेनोवो फैब को पहले यूरोप के सबसे बड़े मोबाइल फेयर IFA 2015 में पेश किया गया था। इसके अलावा लेनोवो फैब प्लस को चीन में भी लॉन्‍च कर चुका है।

लेनोवो फैब के फीचर्स

लेनोवो फैब एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 6.98 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है। इसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 1.2 GHz का क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

तस्वीरों में देखिए टॉप 10 टैबलेट्स

TOP TEN TABLETS

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

24 घंटे का टॉकटाइम देता है फैबलेट

लेनोवो फैब में में 4250 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह फोन 24 घंटों तक का टॉक टाइम और 20 दिनों तक का स्टैंडबॉय टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए हैं। लेनोवो फैब का वजन 250 ग्राम है और डाइमेंशन 186x97x8.9 मिलीमीटर है। भारत में यह फोन टक्सिडो ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। साथ ही एस फोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और डिजिटल कंपास जैसे भी फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें- Huawei ने लॉन्‍च किए 3 कैमरे वाले स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस

यह भी पढ़ें- LeEco जल्‍द लॉन्‍च करेगा नया स्‍मार्टफोन Le 2, ये होंगी स्‍पेसिफिकेशंस

Latest Business News