A
Hindi News पैसा गैजेट Lenovo वाइब एस1 स्मार्टफोन हुआ 3,000 रुपए सस्ता

Lenovo वाइब एस1 स्मार्टफोन हुआ 3,000 रुपए सस्ता

मोबाइल कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने अपने स्मार्टफोन वाइब एस 1 की कीमतों में 3000 रुपए की कटौती कर दी है। यह फोन आज से 12,999 रुपए में मिलेगा।

Lenovo ने घटाईं वाइब S1 स्मार्टफोन की कीमतें, ईकॉमर्स साइट अमेजन पर मिल रहा है 3,000 रुपए सस्ता- India TV Paisa Lenovo ने घटाईं वाइब S1 स्मार्टफोन की कीमतें, ईकॉमर्स साइट अमेजन पर मिल रहा है 3,000 रुपए सस्ता

नई दिल्ली: मोबाइल कंपनी लेनोवो(Lenovo) ने अपने स्मार्टफोन वाइब एस 1 की कीमतों में कटौती कर दी है। अब यह फोन 3000 रुपए सस्‍ता मिल रहा है। यह फोन आज से 12,999 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। कटौती के बाद यह फोन ई–कॉमर्स साइट अमेजन पर मिलेगा। फोन का कर्व्ड डिजाइन है जिसके फ्रंट और बैक दोनों पर ग्लास लगा हुआ है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्या हैं लोनोवो वाइब एस 1 के फीचर्स

आप को बता दें कि लोनोवो वाइब एस1 पिछले साल नवंबर में 15,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें 1.7GHz MT6752 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। फोन में डुअल फ्लैश कलर सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और डुअल सेल्फी 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लोनोवो वाइब एस 1 एंड्रॉयड वी5 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन में 3 जीबी रैम है।

26 घंटे का टॉकटाइम देता है वाइब एस1

इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये 3जी व 4जी दोनों को सपोर्ट करता है। 4जी एलटीई कनेक्टिविटी वाले लेनोवो वाइब एस 1 में 2420 एमएएच की बैटरी है जो 26 घंटें का टॉक टाइम और 264 घंटों का स्टैंड बाई टाइम देगा। डिवाइस पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में मिलता है। यह 7.8 मिलीमीटर पतला है और इसका वज़न है 132 ग्राम।

यह भी पढ़ें- Lenovo ने भारत में लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप, कीमत 14,999 रुपए

यह भी पढ़ें- मूवी और गेमिंग के शौकीनों के लिए पेश हुआ बड़ी स्‍क्रीन वाला Lenovo Phab, कीमत 11,999 रुपए

Latest Business News