A
Hindi News पैसा गैजेट Z2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में लेनोवो ने की भारी कटौती, इसमें 8MP का है फ्रंट कैमरा

Z2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में लेनोवो ने की भारी कटौती, इसमें 8MP का है फ्रंट कैमरा

लेनोवो ने भारत में अपने Z2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। 16 जनवरी से लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफोन 14,999 रुपए (32GB वैरिएंट) में उपलब्ध होगा।

Z2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में लेनोवो ने की भारी कटौती, इसमें 8MP का है फ्रंट कैमरा- India TV Paisa Z2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में लेनोवो ने की भारी कटौती, इसमें 8MP का है फ्रंट कैमरा

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी लेनोवो ने भारत में अपने Z2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। 16 जनवरी से लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफोन 14,999 रुपए (32GB वैरिएंट) में उपलब्ध होगा। लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए थी। मतलब इस स्‍मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपए की भारी कटौती की गई है। लेनोवो Z2 प्लस का 64GB वैरिएंट 2,500 रुपए की कटौती के बाद 17,499 रुपए में उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट को 19,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें : आसुस ने पेश किया दुनिया का पहला 8 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन, साथ मिलेगा 23 एमपी का कैमरा

अब Flipkart पर भी मिलेगा लेनोवो Z2 प्‍लस

  • अब लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफोन अब Flipkart पर भी मिलेगा।
  • पहले यह सिर्फ अमेजन इंडिया पर ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध रहता था।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

लेनोवो Z2 प्लस के स्‍पेसिफिकेशंस

  • लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफोन को भारत में सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था।
  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Z2 प्लस डुअल सिम (4G+3G) सपोर्ट करता है और इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • फोन की पिक्सल डेनसिटी 441 ppi है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।
  • Z2 प्लस 3GB रैम और 32GB स्टोरेज या 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा।
  • इस फोन में PDAF, LED फ्लैश और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) दिया गया है।
  • फोन में 8MP का एक फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें : Samsung ने लॉन्‍च किया Galaxy J2 Ace VoLte स्मार्टफोन, डेटा सेविंग के अनोखे फीचर से है लैस

बैटरी और कनेक्टिविटी

  • लेनोवो Z2 प्लस में 3500 mAh की बैटरी है जिसमें एक इंटेलिजेंट चार्ट कट-ऑफ फीचर है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फोन ओवरचार्ज ना हो।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ और 4G जैसे फीचर हैं।
  • Z2 प्लस एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की स्किन दी गई है।
  • फोन में गूगल नाउ लॉन्चर पहले से प्री-लोडेड आता है।

Latest Business News