A
Hindi News पैसा गैजेट LG ने लॉन्च किए चार नए स्मार्टफोन, LG X पॉवर और LG X स्टाइल मैर्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम से हैं लैस

LG ने लॉन्च किए चार नए स्मार्टफोन, LG X पॉवर और LG X स्टाइल मैर्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम से हैं लैस

Mobile company LG launches four new X series smartphones.

LG ने लॉन्च किए चार नए स्मार्टफोन, मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम से हैं लैस- India TV Paisa LG ने लॉन्च किए चार नए स्मार्टफोन, मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम से हैं लैस

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी LG ने अपने एक्स सिरीज के चार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। इनके नाम LG X पॉवर, X Mach, X स्टाइल और X मैक्स है। LG X Mach और LG X मैक्स के फीचर्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

LG X Mach स्मार्टफोन QHD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें 1.8 GHz का हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

LG X मैक्स स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें 4100 एमएएच पावर की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।

LG X पॉवर स्मार्टफोन के फीचर्स

  • LG X पॉवर स्मार्टफोन में 5.3 इंच का HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
  • इसमें एंड्रॉयड 6.6 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में 1.14 GHz का मीडियाटेक MT6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है।
  • इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में 4100 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • फोटो खींचने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा है।

LG X स्टाइल स्मार्टफोन के फीचर्स

  • LG X स्टाइल स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
  • इसमें 64-बिट स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम दी गई है।
  • फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • इस स्मार्टफोन में 2100 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- LG ने लॉन्‍च किया मच्‍छरों को भगाने वाला TV, कीमत 26,900 से 47,500 रुपए तक

यह भी पढ़ें- HTC 10 लाइफस्टाइल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 49,990 रुपए

Latest Business News