A
Hindi News पैसा गैजेट LG का Stylo 3 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरे से है लैस

LG का Stylo 3 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरे से है लैस

LG ने एक नया स्‍मार्टफोन Stylo 3 अमेरिकी बाजार में लॉन्‍च किया है। इसे T-Mobile से 225 डॉलर यानी लगभग 14,477 की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

LG का Stylo 3 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरे से है लैस- India TV Paisa LG का Stylo 3 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। LG ने एक नया स्‍मार्टफोन Stylo 3 अमेरिकी बाजार में लॉन्‍च किया है। Stylo 3 स्मार्टफोन फिलहाल अमेरिका में ही T-Mobile से 225 डॉलर यानी लगभग 14,477 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, उम्‍मीद है कि अगले महीने जून में ये स्‍मार्टफोन वहां के स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई Nokia 3310 की बिक्री, जाने-माने मोबाइल स्‍टोर्स से कर सकते हैं खरीदारी

LG Stylo 3 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

LG Stylo 3 में 5.7 इंच का फुल HD डिसप्‍ले है, जिसका रेजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है। इसमें 1.4GHz 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 3,080 mAh की बैटरी के साथ ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसकी बैटरी के बारे में कंपनी का कहना है कि Stylo 3 का टॉकटाइम 14 घंटे और स्‍टैंडबाय टाइम 19 घंटे है। इसके अलावा जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इसके साथ एक मैटेलिक टेक्स्चर वाला स्टाइलस दिया गया है, जिसे कि पैन पॉप 2.0 का नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Google अब नौकरी दिलाने में करेगी मदद, शुरू किए ये 6 नए जबरदस्त फीचर्स

LG Stylo 3 का कैमरा

इसके कैमरे की यदि बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है जिसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 5MP का है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पिछले हिस्‍से में दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई (802.11a/b/g/n/ac), GPS/AGPS, ब्लूटूथ 4.2 और माइक्रो USB पोर्ट है।

Latest Business News