A
Hindi News पैसा गैजेट भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता एम-टेक ने लॉन्‍च किया किफायती 4जी फोन, कीमत है 4,999 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता एम-टेक ने लॉन्‍च किया किफायती 4जी फोन, कीमत है 4,999 रुपए

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एम-टेक ने गुरुवार को अपना नवीनतम ' TEZ4G ' स्मार्टफोन उतारा है, जिसकी कीमत 4,999 रुपए रखी गई है।

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता एम-टेक ने लॉन्‍च किया किफायती 4जी फोन, कीमत है 4,999 रुपए- India TV Paisa भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता एम-टेक ने लॉन्‍च किया किफायती 4जी फोन, कीमत है 4,999 रुपए

नई दिल्‍ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एम-टेक ने गुरुवार को अपना नवीनतम ‘ TEZ4G ‘ स्मार्टफोन उतारा है, जिसकी कीमत 4,999 रुपए रखी गई है। यह 4जी VoLTE नेटवर्क सक्षम फोन है।

यह एक ड्यूअल फोन है, जिसमें 5 इंच की FVWGA IPS स्क्रीन लगी हुई है। इसका पिछला कैमरा फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का है और अगला कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

एम-टेक इंफॉरमेटिक्स के निदेशक गौतम कुमार जैन ने एक बयान में कहा, “इसमें सुपरफास्ट डेटा कनेक्टिविटी के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा है। इसका स्क्रीन ड्रैगनट्रेल ग्लास से बना है, जो इसे मजबूती और स्थायित्व प्रदान करता है। यह ओटीजी को सपोर्ट करता है तथा बहुत किफायती कीमत में लाभप्रद फीचर्स प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Latest Business News