A
Hindi News पैसा गैजेट मेजू ने लॉन्‍च किया 10,000 रुपए से कम कीमत का बजट स्‍मार्टफोन, 3GB रैम और VoLTE से है लैस

मेजू ने लॉन्‍च किया 10,000 रुपए से कम कीमत का बजट स्‍मार्टफोन, 3GB रैम और VoLTE से है लैस

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने नया स्मार्टफोन M5S लॉन्च किया है। 16GB वैरिएंट की कीमत लगभग 7,800 रुपए है और 32GB वेरिएंट लगभग 9,700 रुपए में मिलेगा।

मेजू ने लॉन्‍च किया 10,000 रुपए से कम कीमत का बजट स्‍मार्टफोन, 3GB रैम और VoLTE से है लैस- India TV Paisa मेजू ने लॉन्‍च किया 10,000 रुपए से कम कीमत का बजट स्‍मार्टफोन, 3GB रैम और VoLTE से है लैस

नई दिल्‍ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने नया स्मार्टफोन M5S लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने मेजू M3S लॉन्‍च किया था। मेजू M5S इसी स्‍मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। M5S दो वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। 16GB वैरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (लगभग 7,800 रुपए) है और 32GB वेरिएंट 999 चीनी युआन (लगभग 9,700 रुपए) में मिलेगा।

फोन रोज गोल्ड, मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और स्टार ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसे भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़ें : जियो का फ्री ऑफर खत्म होते ही भरना होगा बिल, ऐसे पता करें आपका कनेक्शन पोस्टपेड है या प्रीपेड

मेजू M5S के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • मेजू M5S में 5.2 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सेल) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • इसमें 1.3GSz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर लगा हुआ है।
  • ग्राफिक्स के लिए माली टी760 GPU इंटिग्रेटेड है। इस स्‍मार्टफोन में 3GB रैम है।
  • इस स्‍मार्टफोन के दोनों ही वैरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं।
  • यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस 6.0 पर चलता है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : स्‍मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़ नंबर वन बनी Apple, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन

बैटरी और कैमरा

  • मेजू M5S में 13MP का रियर कैमरा है जो डुअल-टोन LED फ्लैश, PDAF और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है।
  • फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5MP का सेंसर है।
  • हैंडसेट हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो+नैनो/माइक्रोएसडी कार्ड) स्लॉट के साथ आता है।
  • फोन की बैटरी 3000 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • इस फोन का डाइमेंशन 148.2 x 72.5 x 8.4 मिलीमीटर और वजन 143 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और GPS शामिल हैं।

Latest Business News