A
Hindi News पैसा गैजेट चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा M3S स्‍मार्टफोन, कीमत 7999 रुपए से शुरू

चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा M3S स्‍मार्टफोन, कीमत 7999 रुपए से शुरू

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम के वेरिएंट के साथ लॉन्‍च हुआ है।

चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा M3S स्‍मार्टफोन, कीमत 7999 रुपए से शुरू- India TV Paisa चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा M3S स्‍मार्टफोन, कीमत 7999 रुपए से शुरू

नई दिल्ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन भारत में एम3एस के नाम से लॉन्‍च हुआ है। इस फोन में 2 जीबी और 3 जीबी रैम के वेरिएंट मिलेंगे।

2 जीबी वैरिएंट की कीमत 7999 रुपए तय की गई है। वहीं 3 जीबी रैम वाला फोन 9299 रुपए में मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए Xiaomi एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

IndiaTV Paisa

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

जानिए इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • Meizu एम3एस में 2.5डी ग्लास के साथ 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है।
  • फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल का है।
  • यह स्मार्टफोन 1गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • 2जीबी रैम के साथ 16जीबी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी मिलेगी।
  • माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक इसे बढ़ाया जा सकता है।
  • Meizu एम3एस में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेजू एम3एस में पावर बैकअप के लिए 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इन फोन पर भी कर सकते हैं गौर

प्राइस रेंज की बात की जाए तो Meizu के इस स्‍मार्टफोन को रेडमी और लेनोवो जैसी चीनी कंपनियों के अलावा माइक्रोमैक्‍स जैसी देशी कंपनी से मुकाबला करना पड़ सकता है। बाजार में श्‍याओमी रेडमी 3एस और लेनोवो वाइब के5 6999 रुपए में मौजूद हैं। वहीं 7499 रुपए का माइक्रोमैक्स का कैनवस यूनाइट 4 प्रो इसके मुकाबले में है।

Latest Business News