A
Hindi News पैसा गैजेट Moto G5 Plus: 15 मार्च से सिर्फ Flipkart पर होगी Sale, जानिए क्या है कीमत

Moto G5 Plus: 15 मार्च से सिर्फ Flipkart पर होगी Sale, जानिए क्या है कीमत

Moto G5 Plus को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा

Moto G5 Plus: 15 मार्च से सिर्फ Flipkart पर होगी Sale, जानिए क्या है कीमत- India TV Paisa Moto G5 Plus: 15 मार्च से सिर्फ Flipkart पर होगी Sale, जानिए क्या है कीमत

नई दिल्ली। लेनोवो की कंपनी Motorola के नए स्मार्टफोन Moto G5 Plus को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा और संभावना ये भी है कि 15 मार्च को लॉन्चिंग के साथ ही सेल पर आ जाए। कंपनी ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर भी की है। आपको बता दें मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G5 और Moto G5 Plus को लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें : भारत में 32 और 64 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्‍च हुआ Moto M, कीमत 15,999 से शुरू

ये हैं इन फोन की खासियतें

  • मोटोरोला द्वारा पेश किए गए ये दोनों स्‍मार्टफोन Moto G5 और G5 प्‍लस इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।
  • मोबाइल की स्‍क्रीन के नीचे होमबटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • फोन में गूगल असिस्‍टेंट का फीचर भी दिया गया है, जो कि अभी तक एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सिर्फ गूगल पिक्‍सल स्‍मार्टफोन में ही मिलता था।

यह भी पढ़ें : भारत में शुरू हुई दुनिया के सबसे पतले फोन मोटो Z और मोटो Z Play की बिक्री

Get ready to #uncompromise with a flaunt-worthy design & everything else you want! #motog5plus
Arriving on 15/03. https://t.co/uJbyXCs1El pic.twitter.com/nLf2Kch2yb

— Moto India (@Moto_IND) March 8, 2017

मोटो G5 में हैं दमदार स्‍पेसिफिकेशंस

  • यह फोन स्‍पेसिफिकेशंस के मामले में भी काफी दमदार है।
  • यह एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन 7.0 नॉगेट पर रन करता है। स्‍क्रीन की बात करें तो इसमें मोटो जी5 में 5 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
  • फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 या 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्‍प मिलेंगे।
  • स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • मोटो जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

G5 प्‍लस में बड़ी स्‍क्रीन

  • मोटो जी5 और जी5 प्‍लस में मुख्‍य अंतर स्‍क्रीन साइज और बैटरी का है।
  • इसमें 5.2 इंच फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इसमें भी 2 जीबी और 3 जीबी रैम का विकल्‍प है।
  • इंटरनल स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
  • मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • फोन में फास्‍ट चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी।

क्या है कीमत

  • मोटो जी5 की कीमत 199 यूरो (करीब 14,000 रुपये) और मोटो जी5 प्लस की कीमत 279 यूरो (करीब 15,300 रुपये) से शुरू होती है।

Latest Business News