A
Hindi News पैसा गैजेट Motorola ने भारत में लॉन्‍च किया 117 डिग्री वाइड एंगल कैमरा वाला One Action स्‍मार्टफोन, कीमत है 13,999 रुपए

Motorola ने भारत में लॉन्‍च किया 117 डिग्री वाइड एंगल कैमरा वाला One Action स्‍मार्टफोन, कीमत है 13,999 रुपए

फोन में ओक्टाकोर सैमसंग एक्सीनोस 9609 एसओसी है और इसमें माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4जीबी रैम दी गई है।

Motorola One Action launched in India at Rs 13,999- India TV Paisa Image Source : MOTOROLA ONE ACTION Motorola One Action launched in India at Rs 13,999

नई दिल्‍ली। ब्राजील में अपने नवीनतम फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन वन एक्‍शन को लॉन्‍च करने के बाद मोटोरोला ने शुक्रवार को अपने इस फोन को भारत में भी लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत बहुत ही किफायती 13,999 रुपए रखी गई है और इसकी पहली सेल 30 अगस्‍त को शुरू होगी।

इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता इसका 117 डिग्री अल्‍ट्रा-वाइन एंगल कैमरा है, जो यूजर्स को फोन को सीधा पकड़ने पर भी लैंडस्‍केप फॉर्मेट में वीडियो शूट करने की अनुमति देता है। इसमें 6.3 इंच फुल एचडी प्‍लस (1080x2520 पिक्‍सल) आईपीएस सिनेमाविजन डिस्‍प्‍ले है और इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 21:9 है।

फोन में ओक्‍टाकोर सैमसंग एक्‍सीनोस 9609 एसओसी है और इसमें माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4जीबी रैम दी गई है। फोन 128जीबी बिल्‍ट-इन-स्‍टोरेज और 3500 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

मोटोरोला वन एक्‍शन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर और 16 मेगापिक्‍सल सेंसर है। फोन में 12 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग पंचहोल कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाईफाई 802.11एसी, ब्‍लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5एमएम हेडफोन जैक है।

Latest Business News