A
Hindi News पैसा गैजेट जल्‍द भारत में लॉन्‍च होगा पहला “मोटो बाय लेनोवो” स्‍मार्टफोन Moto X

जल्‍द भारत में लॉन्‍च होगा पहला “मोटो बाय लेनोवो” स्‍मार्टफोन Moto X

मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto X भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में पहला “मोटो बाय लेनोवो” स्‍मार्टफोन होगा।

जल्‍द भारत में लॉन्‍च होगा Moto X, यह है पहला “मोटो बाय लेनोवो” स्‍मार्टफोन- India TV Paisa जल्‍द भारत में लॉन्‍च होगा Moto X, यह है पहला “मोटो बाय लेनोवो” स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto X भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में पहला “मोटो बाय लेनोवो” स्‍मार्टफोन होगा। मोटारोला के इस फोन को इंपोर्ट और एक्सपोर्ट ट्रैकर वेबसाइट www.zauba.com पर देखा गया है। जनवरी महीने में लेनोवो ने यह घोषणा की थी कि अब से मोटोरोला के स्मार्टफोन “मोटो बाय लेनोवो” ब्रैंडिंग के अंतर्गत आएंगे। मोटो एक्स 3 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो कि इस नई ब्रैंडिंग के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन वेबसाइट www.zauba.com के अनुसार इसमें सिंगल सिम स्लॉट होगा और 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन होगा।

मोटो एक्‍स फोर्स के बाद नया फोन 

इससे पहले कंपनी मोटो एक्स फोर्स लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर चिपसेट पर काम करता है साथ ही इसमें 3 रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए मोटो एक्स फोर्स में 21-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स हैं। वहीं इसमें 3,760एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।

अनब्रेकबल है मोटो एक्‍स फोर्स 

लॉन्च के समय कंपनी ने दावा किया है कि मोटो एक्स फोर्स का डिसप्ले 4 साल तक नहीं टूटेगा और इसलिए फोन के साथ चार साल की वारंटी दी गई है।मोटो एक्स फोर्स भारतीय बाजार में 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। फोन के 32जीबी की कीमत 49,999 रुपए और 64जीबी मॉडल की कीमत 53,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें- Blackberry ने घटाईं एंड्रॉयड फोन प्रिव की कीमत

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में मौजूद Mi के 6 दमदार स्‍मार्टफोन

Latest Business News