A
Hindi News पैसा गैजेट 1599 रुपए में लॉन्‍च हुआ Nokia 110 फोन, जानिए क्‍या है इसमें खास

1599 रुपए में लॉन्‍च हुआ Nokia 110 फोन, जानिए क्‍या है इसमें खास

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नोकिया 110 में 1.77 इंच का डिस्प्ले है और यह नोकिया सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर रन करता है।

Nokia 110 feature phone launched in India- India TV Paisa Nokia 110 feature phone launched in India

नई दिल्‍ली। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने और इनकी बिक्री करने वाली एचएमडी ग्‍लोबल ने गुरुवार को भारत में अपना एक नया फीचर फोन नोकिया 110 को लॉन्‍च किया है। इसकी यहां कीमत 1599 रुपए है। यह फोन ओसियन ब्‍लू, ब्‍लैक और पिंक कलर में उपलब्‍ध होगा। इसकी बिक्री 18 अक्‍टूबर से देशभर में सभी शीर्ष मोबाइल रिटेल आउटलेट्स के साथ ही साथ नोकिया डॉट कॉम पर उपलब्‍ध होगा।  

एचएमडी ग्‍लोबल के मुख्‍य उत्‍पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने एक बयान में कहा कि हमारे प्रशंसकों के लिए नोकिया 110 एक मजेदार हैंडसेट है। नोकिया फीचर फोन एक आधुनिक व टिकाऊ डिजाइन के साथ म्‍यूजिक, गेम और दैनिक आवश्‍यकता वाले फीचर्स के साथ आता है। इसकी लंबा चलने वाली बैटरी के साथ नोकिया 110 आपको कामकाज के दौरान परेशान न करने के वादे के साथ आता है।

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो नोकिया 110 में 1.77 इंच का डिस्‍प्‍ले है और यह नोकिया सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर रन करता है।

इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट फीचर दिया गया है। नोकिया 110 में प्री-लोडेड गेम में स्‍नेक, निंजा अप, एयर स्‍ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जम्‍प शामिल हैं। नोकिया 110 में 800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है।

Latest Business News