A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍च हुआ 4GB रैम से लैस Nokia 6.1, 13 मई से अमेजन पर शुरू होगी बिक्री

लॉन्‍च हुआ 4GB रैम से लैस Nokia 6.1, 13 मई से अमेजन पर शुरू होगी बिक्री

नोकिया ब्रांड से मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने नोकिया 6 का नया वैरिएंड नोकिया 6.1 लॉन्‍च कर दिया है। आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल में नोकिया 6 3GB रैम और 32GB स्‍टोरेज के साथ लॉन्‍च हुआ था। नोकिया 6.1 उसी का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है।

New Nokia 6.1- India TV Paisa New Nokia 6.1

नई दिल्‍ली। नोकिया ब्रांड से मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने नोकिया 6 का नया वैरिएंड नोकिया 6.1 लॉन्‍च कर दिया है। आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल में नोकिया 6 3GB रैम और 32GB स्‍टोरेज के साथ लॉन्‍च हुआ था। नोकिया 6.1 उसी का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है। अभी नोकिया 6 के इस नए वैरिएंट को अमेजन इंडिया पर लिस्‍ट किया गया है और इसकी बिक्री 13 मई से शुरू होगी। हालांकि, वेबसाइट पर इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नोकिया 6.1 के साथ मिलेंगे से लॉन्‍च ऑफर्स

अमेजन ने नोकिया 6 के इस नए वर्जन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं जिसमें 12 महीनों तक की नो-कॉस्ट EMI, एयरटेल 4G सब्सक्राइर्ब्स के लिए 2000 रुपए का कैशबैक, मेकमायट्रिप के जरिए डोमेस्टिक होटल्स की बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट और मुफ्त कस्टमाइजेबल प्रिंट्स, पिक्सड्रीम मोमेंट्स एंड मेमोरीज के माध्यम से खरीदी पर 20 प्रतिशत की छूट और 31 दिसंबर 2018 तक मुफ्त एयरटेल TV सब्सक्रिप्शन के अलावा फ्री 12 महीनों का डैमेज इंश्योरेंस सर्विफाई द्वारा दिया जाना शामिल हैं।

नोकिया 6.1 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

नोकिया 6.1 स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्‍ध होगा। इसमें 5.5 इंच का फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही 2.2 GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, एड्रिनो 508 GPU, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स की मेमोरी को माइक्रोएसडीकार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन पर आधारित है।

नोकिया 6.1 का कैमरा

नोकिया 6.1 में 16MP का रियर कैमरा डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ दिया गया है और इसमें PDAF, 1.0um पिक्सल साइज और f/2.0 अपर्चर है। वहीं सेल्‍फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसके कैमरा में डुअल-स्लाइट टेक्नॉलॉजी दी गई है जिससे इसके फ्रंट व रियर कैमरा से एक ही समय में फोटो क्लिक की जा सकती है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा इसमें फोन के पिछले भाग पर दी गई है। नोकिया 6.1 में 3000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस स्‍मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Latest Business News