A
Hindi News पैसा गैजेट नोकिया ने भारत में लॉन्च किए 4000 रुपये से सस्ते 2 नए फोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

नोकिया ने भारत में लॉन्च किए 4000 रुपये से सस्ते 2 नए फोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

जियो भी 5000 रुपये से कम कीमत के फोन की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी कोशिश कर रही है कि इस डिवाइस की कीमत 5000 रुपये से कम रहे, वहीं बिक्री बढ़ने पर ये फोन 3000 रुपये की कीमत पर ऑफर किए जाने की योजना है

<p>नोकिया के 2 नए सस्ते...- India TV Paisa Image Source : NOKIA नोकिया के 2 नए सस्ते फोन लॉन्च

नई दिल्ली। नोकिया ने भारत में 2 नए सस्ते फोन लॉन्च किए हैं। नोकिया के ब्रांड से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 4जी कनेक्टिविटी के साथ दो नए फीचर फोन - नोकिया 215 और नोकिया 225 लॉन्च किए। इनकी कीमत 4000 रुपये से भी कम है।

क्या है नोकिया 215 की कीमत

नोकिया 215 को दो कलर वेरिएंट-क्यान ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है, ये फोन 23 अक्टूबर से ग्राहक ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वहीं रिटेल आउटलेट पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी। फोन की कीमत 2,949 रखी गई है।

क्या है नोकिया 225 की कीमत

नोकिया 225 को क्लासिक ब्लू, मेटैलिक सैंड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है, ये फोन  भी 23 अक्टूबर से ऑनलाइन मिलना शुरू होगा वहीं रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी। इसकी कीमत 3,499 रखी गई है।

क्या है फोन के फीचर्स

नोकिया 215 और नोकिया 225 4जी में 2.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है। दोनों ही फोन में 3.5मिमी का ऑडियो जैक है और साथ में वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स हैं। नोकिया की तरफ से दोनों ही डिवाइस में स्नेक गेम को शामिल किया है। दोनों फोन में अंतर बस ऑप्टिक्स का है। जहां नोकिया 255 में पीछे की ओर वीजीए स्नैपर है, वहीं नोकिया 215 4जी में कोई कैमरा नहीं है। एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष संमीत सिंह ने कहा, "भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए नोकिया 215 और नोकिया 225 को लाने के लिए बेहद रोमांचित हैं, जो कि किफायती, 4जी कनेक्टिविटी और आधुनिकता का मेल है।"

जियो भी लाएगी 5000 रुपये से सस्ता फोन

 रिलायंस जियो के एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी थी कि कंपनी 5,000 रुपये से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है, और आगे बिक्री बढ़ने पर इसकी कीमत घटाकर 2500-3000 हजार रुपये तक की जाएगी। कंपनी इस पहल के तहत वर्तमान में 2जी कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले 20-30 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताओं को लुभाने की कोशिश करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, ‘‘जियो उपकरण की कीमत 5,000 रुपये से कम रखना चाहती है। जब हम बिक्री बढ़ा लेंगे, तो इसकी कीमत 2,500-3,000 रुपये हो सकती है।’’ 

Latest Business News