A
Hindi News पैसा गैजेट Nokia जल्द लॉन्च करेगी ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर्स और कितनी है कीमत

Nokia जल्द लॉन्च करेगी ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर्स और कितनी है कीमत

Nokia दो नए स्मार्टफोन फोन लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि 26 फरवरी से बार्सिलोना में होने वाले MWC में Nokia 5 और Nokia P1 लॉन्च करेगी।

Nokia जल्द लॉन्च करेगी ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत- India TV Paisa Nokia जल्द लॉन्च करेगी ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

नई दिल्ली। एक समय मोबाइल की दुनिया में नंबर-1 रही Nokia ने फिर बाजार में धमाकेदार वापसी की है। कंपनी Nokia 6 लॉन्च करने के बाद अब दो नए स्मार्टफोन फोन लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि 26 फरवरी से बार्सिलोना में होने वाले MWC 2017 में कंपनी दो स्मार्टफोन Nokia 5 और Nokia P1 लॉन्च करेगी।

कुछ ऐसे होंगे फीचर्स

Nokia P1

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia P1 6GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है।
    नोकिया P1 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर होने की बात की जा रही है।
  • यह फोन महंगा होगा।
  • यह दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
  • इसकी कीमत 54,539 रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
  • इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होने के साथ ही क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी।
  • इसकी डिस्प्ले स्क्रीन HD में 5.3 इंच की हो सकती है।
  • साथ ही, इसमें 12GB स्टोरेज मैमरी होगी।
  • इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड 7.0 Nogat होगा।
  • इस स्मार्टफोन में 13MP/8MP का कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी 3500 mAh की होगी

तस्‍वीरों में देखिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Nokia 5

  • इस फोन को Heart कोडनेम के साथ Geekbench पर लिस्ट किया गया है।
  • इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह मिडरेंज सेंगमेंट का फोन होगा और इसकी कीमत 12 से 15 हजार रुपए के बीच होगी।
  • Display- 5.2inch HD Display
  • RAM- 2GB/16GB Storage
  • Camera- 13MP/8MP
  • Android- 7.0 Nogat

Latest Business News