A
Hindi News पैसा गैजेट नोकिया 3310 ने ली बाजार में रीएंट्री, MWC में पेश हुए कंपनी के ये शानदार स्‍मार्टफोन

नोकिया 3310 ने ली बाजार में रीएंट्री, MWC में पेश हुए कंपनी के ये शानदार स्‍मार्टफोन

नोकिया ने अपने सुपरहिट मोबाइल फोन नोकिया 3310 को एक बार फिर बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसे मॉर्डर्न ट्विस्‍ट नाम दिया है।

नोकिया 3310 ने ली बाजार में रीएंट्री, MWC में पेश हुए कंपनी के ये शानदार स्‍मार्टफोन- India TV Paisa नोकिया 3310 ने ली बाजार में रीएंट्री, MWC में पेश हुए कंपनी के ये शानदार स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। बार्सिलोना में शुरू होने जा रहे गैजेट की दुनिया के महाकुंभ मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस  के प्री ईवेंट में नोकिया ने धमाका कर दिया है। नोकिया ने अपने सुपरहिट मोबाइल फोन Nokia 3310 को एक बार फिर बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसे मॉर्डर्न ट्विस्‍ट नाम दिया है।

3310 नोकिया ब्रांड का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला मोबाइल है। नया 3310 पहले से ज्‍यादा स्‍मार्ट और खूबसूरत है। इसकी कीमत 49 डॉलर यानि कि 3500 रुपए रखी गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह फोन साल की दूसरी तिमाही यानि कि भारतीय फेस्टिव सीजन के दौरान पेश किया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं इस फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

नया नोकिया 3310 दिखने में जितना खूबसूरत है इसकी खूबियां भी दमदार है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। नया नोकिया 3310 (2017) हैंडसेट 22 घंटे के टॉक टाइम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी महीने भर का स्टैंडबाय टाइम देगी।

साथ में लॉन्‍च हुए ये फोन

3310 के साथ ही नोकिया ने कुछ नए शानदार स्‍मार्टफोन भी पेश किए हैं। इसमें नोकिया 3 और नोकिया 5 शामिल हैं। नए नोकिया 3 स्मार्टफोन की कीमत 139 यूरो (करीब 9,800 रुपये) है, जबकि नोकिया 5 189 यूरो (करीब 13,500 रुपये) में मिलेगा। वहीं, नोकिया 6 स्मार्टफोन को 229 यूरो में बेचा जाएगा। एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी है कि नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 2017 की दूसरी तिमाही में पेश किए जाएंगे। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि नोकिया 6 को भी भारतीय मार्केट में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Latest Business News