A
Hindi News पैसा गैजेट Nokia ने बनाई भारत के लिए नई प्‍लानिंग, वापसी के लिए करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश

Nokia ने बनाई भारत के लिए नई प्‍लानिंग, वापसी के लिए करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश

Nokia ने फिर से भारत में एंट्री के लिए नई प्लानिंग बनाई है। कंपनी 200 करोड़ के निवेश के साथ-साथ भारत के स्मार्टफोन मार्केट में नए लॉन्च करेगी।

Nokia ने बनाई भारत के लिए नई प्‍लानिंग, वापसी के लिए करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश- India TV Paisa Nokia ने बनाई भारत के लिए नई प्‍लानिंग, वापसी के लिए करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्ली। एक समय मोबाइल की दुनिया में नंबर-1 रही Nokia  ने फिर से भारत में एंट्री के लिए नई प्लानिंग बनाई है। कंपनी भारत में 200 करोड़ के निवेश के साथ-साथ भारत के स्मार्टफोन मार्केट में नए लॉन्च की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का फोकस लोगों को उन पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाने पर रहेगा जब हर दूसरे हाथ में Nokia का फोन हुआ करता थे।

भारत में धमाकेदार एंट्री की तैयारी पूरी

एक वक्त में भारत के मोबाइल मार्केट पर राज करने वाले नोकिया फोन्स जून में फिर वापसी कर रहे हैं। कंपनी के नए मालिक 200 करोड़ के निवेश के साथ भारत के स्मार्टफोन मार्केट में बड़े लॉन्च की तैयारी की है। यह भी पढ़े: Nokia 3310 की बाजार में एंट्री से पहले चीन में आया डुप्‍लीकेट वर्जन, ये है असली नकली में अंतर

लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

नोकिया की तरह ब्लैकबेरी भी कर रही है भारत में एंट्री की तैयारी

ब्लैकबेरी भी 200 करोड़ के निवेश के साथ मार्केट में वापसी की तैयारी कर रही है। कंपनी के चेयरमैन अशोक गुप्ता ने कहा कि ब्रैंड की रीलॉन्चिंग के बाद सीधे मार्केट में उतरने से पहले कंपनी उद्यमी ग्राहकों पर फोकस करेगी और फोन्स को रिटेल चेन्स के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी जून में 40,000 रुपए का एक फोन मॉडल लॉन्च करेगी और फिर जुलाई में 20,000 रुपए वाला। गुप्ता ने कहा, 4000 रिटेलर्स के जरिए ब्लैकबेरी को लॉन्च करने जा रह हैं। हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में हम 2,000 करोड़ की सेल्स कर लेंगे।यह भी पढ़े: भारत में शुरू हुई नोकिया के फीचर फोन की बिक्री, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कीमत 2059 रुपए

भारत की स्मार्टफोन्स मार्केट पर चीन की कंपनियों का दबदबा

नोकिया और ब्लैकबेरी की भारत के मार्केट में दोबारा एंट्री ऐसे वक्त में हो रही जब मार्केट पर सैमसंग और ओप्पो, वीवो, लेनेवो जैसे कई दूसरे चाइनीज ब्रैंड के फोन्स का कब्जा है। भारत में स्मार्टफोन्स के मार्केट पर 70% कब्जा चाइनीज फोन्स का ही है। ऐसे में नोकिया जहां अपनी हैंडसेट्स की मजबूती और सॉफ्टवेयर अपडेट्स पर फोकस करेगा, वहीं ब्लैकबरी स्मार्टफोन्स की सुरक्षा को अपना हथियार बनाएगा।

Latest Business News