A
Hindi News पैसा गैजेट N Series के साथ Nokia फिर करेगी बड़ा धमाका, इस बार इन स्मार्टफोन में होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

N Series के साथ Nokia फिर करेगी बड़ा धमाका, इस बार इन स्मार्टफोन में होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

एक समय मोबाइल की दुनिया में नंबर-1 रही Nokia अपनी पुरानी N Series के साथ स्मार्टफोन मार्केट में फिर से तहलका मचाने की तैयारी कर रही है।

N Series के साथ Nokia फिर करेगी बड़ा धमाका, इस बार इन स्मार्टफोन में होंगे ये जबरदस्त फीचर्स- India TV Paisa N Series के साथ Nokia फिर करेगी बड़ा धमाका, इस बार इन स्मार्टफोन में होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली। एक समय मोबाइल की दुनिया में नंबर-1 रही Nokia अपनी पुरानी N Series के साथ स्मार्टफोन मार्केट में फिर से तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इसी महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है।

जल्द पेश हो सकती है नई सीरीज

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचमडी ग्लोबल जिसके पास नोकिया के स्मार्टफोन बनाने का लाइसेंस है बाजार में पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर चुकी है।  कंपनी इसी महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश कर सकती है ।
  • साथ ही, एचमडी ग्लोबल N Seires स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है।
  • चीन के पेटेंट ऑफिस में फिनलैंड की इस कंपनी ने N Series ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है।

तस्‍वीरों में देखिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सोशल मीडिया में N Seires पर हो रही है जोरदार चर्चा

  • सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक स्क्रीनशॉट आया है जिसमें N Series का लोगो भी दिख रहा है।
  • इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक इस डिवाइस में 6th जेनेरेशन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा और पहले इसके 5 लाख युनिट्स बनाए जाएंगे।
  • इसे लिमिटेड एडिशन के तौर पर भी लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia 6 हाल में हो चुका है लॉन्च

  • Nokia 6 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
  • इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसमें 4GB RAM के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • यह डिवाइस एंड्रॉयड के नए वर्जन नूगट 7.0 पर चलता है और इसकी बैटरी 3,000mAh की है।

Latest Business News