A
Hindi News पैसा गैजेट नूबिया ने भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम के साथ पेश किया जेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन, कीमत 21499 रुपए

नूबिया ने भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम के साथ पेश किया जेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन, कीमत 21499 रुपए

चाइनीज कंपनी नूबिया ने भारतीय बाजार में एक और शानदार डिवाइस पेश कर दिया है। कंपनी का यह फोन नूबिया जेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन फोन है।

नूबिया ने भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम के साथ पेश किया जेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन, कीमत 21499 रुपए- India TV Paisa नूबिया ने भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम के साथ पेश किया जेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन, कीमत 21499 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी नूबिया ने भारतीय बाजार में एक और शानदार डिवाइस पेश कर दिया है। कंपनी का यह फोन नूबिया जेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन फोन है। आपको बता दें कि कंपनी ने जेड17 मिनी स्‍मार्टफोन को पिछले महीने भारतीय बाजार में पेश किया था। बात करें इस लिमिटेड एडिशन फोन की तो इस फोन में कंपनी ने 6 जीबी की रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी है। इसकी कीमत 21499 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन हैंडसेट की बिक्री के लिए अमेजन इंडिया के साथ करार किया है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर आज से बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो गया है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सेल) रिजोल्यूशन फुल एचडी स्क्रीन है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 GPU है। नूबिया ज़ेड17 मिनी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलता है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। ये अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं।

नूबिया जेड17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4G VoLTE सपोर्ट के अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 2950 mAh की बैटरी दी गई है। जो कि फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News