A
Hindi News पैसा गैजेट दूसरी सेल में भी वनप्‍लस 5टी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए सारे फोन

दूसरी सेल में भी वनप्‍लस 5टी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए सारे फोन

वनप्‍लस 5टी स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में तहलका मचा रहा है। 21 नवंबर को अपनी पहली सेल में रिकॉर्ड बनाने के बाद आज शुक्रवार को इस फोन की दूसरी फ्लैश सेल थी।

दूसरी सेल में भी वनप्‍लस 5टी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए सारे फोन- India TV Paisa दूसरी सेल में भी वनप्‍लस 5टी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए सारे फोन

नई दिल्‍ली। प्रीमियम फोन बनाने वाली चाइनीज़ कंपनी वनप्‍लस द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्‍च किया गया वनप्‍लस 5टी स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में तहलका मचा रहा है। 21 नवंबर को अपनी पहली सेल में रिकॉर्ड बनाने के बाद आज शुक्रवार को इस फोन की दूसरी फ्लैश सेल थी। लेकिन आज सिर्फ 5 मिनट में ही यह फोन अमेजन इंडिया पर आउट ऑफ स्‍टॉक हो गया। आपको बता दें कि 28 नवंबर से यह फोन अमेजन के अलावा वनप्‍लस स्‍टोर, चुनिंदा क्रोमा स्‍टोर्स के अलावा दिल्‍ली और बेंगलुरू में एक्‍सपीरिएंस सेंटर्स पर भी उपलब्‍ध है।

आपको बता दें कि वनप्लस 5टी की भारत में कीमत 32,999 रुपए से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपए में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेंगे। वनप्लस 5टी 12 महीने की एक्सीडेंटल डैमेज वारंटी के साथ आएगा। इसके लिए यूज़र को फोन खरीदने के बाद कोटक 811 ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सेविंग अकाउंट में एक समय सीमा के अंदर 1,000 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा अमेजन पर वनप्लस 5टी को खरीदने के लिए यदि आप एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 2 दिसंबर तक रहेगा।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल है।  इसका स्‍क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। रैम में ग्राहकों के लिए 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम का विकल्प है। OnePlus ने स्मार्टफोन में  डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है।

Latest Business News