A
Hindi News पैसा गैजेट वनप्लस का देश के 50 शहरों में 100 एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने का लक्ष्य

वनप्लस का देश के 50 शहरों में 100 एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने का लक्ष्य

प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस का लक्ष्य 2020 तक देश के 50 शहरों में 100 एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने का है। 

OnePlus Store । File Photo- India TV Paisa OnePlus Store । File Photo

कोयंबटूर। प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस का लक्ष्य 2020 तक देश के 50 शहरों में 100 एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने का है। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि अभी देश में उसके 25 एक्सपीरियंस स्टोर तथा करीब 70 सर्विस सेंटर हैं। इसके अलावा कंपनी के अभी देश में दो हजार से अधिक बड़े खुदरा स्टोर हैं।

कंपनी ने शनिवार को यहां नये एक्सपीरियंस स्टोर की शुरुआत की। कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2020 तक देश के 50 शहरों में 100 एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने की है। कंपनी का ध्यान टिअर दो शहरों पर रहेगा। स्थानीय स्टोर का उद्घाटन अदाकारा श्रुति हासन ने किया।

Latest Business News