A
Hindi News पैसा गैजेट 1 जून से आउट ऑफ स्‍टॉक हो जाएगा वनप्‍लस 3T स्‍मार्टफोन, लेकिन भारत में जारी रहेगी बिक्री

1 जून से आउट ऑफ स्‍टॉक हो जाएगा वनप्‍लस 3T स्‍मार्टफोन, लेकिन भारत में जारी रहेगी बिक्री

वनप्‍लस 3टी के बंद होने की खबर के बीच भारतीय ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, भारत में यह फोन अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्‍ध रहेगा।

1 जून से आउट ऑफ स्‍टॉक हो जाएगा वनप्‍लस 3T स्‍मार्टफोन, लेकिन भारत में जारी रहेगी बिक्री- India TV Paisa 1 जून से आउट ऑफ स्‍टॉक हो जाएगा वनप्‍लस 3T स्‍मार्टफोन, लेकिन भारत में जारी रहेगी बिक्री

नई दिल्‍ली। अगर आप चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी वनप्‍लस के लेटेस्‍ट फोन वनप्‍लस 3टी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्‍दी करें। क्‍योंकि हो सकता है अगले हफ्ते के बाद यह फोन उपलब्ध ही न हो। खबर है कि वनप्‍लस इस फोन को बंद करने जा रही है। हालांकि भारतीय ग्राहकों के लिए राहत की बात है कि देश में यह फोन अगले एक साल तक बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। सबसे पहले यूरोप और ब्रिटिश बाजार से ये फोन आउट ऑफ स्‍टॉक होगा।

कंपनी ने अपने फोरम पर किए अपडेट में इसकी जानकारी दी है। वनप्‍लस ने अपने फोरम पर लिखा है कि स्‍टॉक खत्‍म होने से वनप्‍लस 3टी खरीदने का यह आखिरी मौका है। हमारे पास इस फोन की कुछ ही यूनिट बची हैं, ऐसे में स्‍टॉक खत्‍म होने से पहले खरीदारी कर लें। यह भी पढ़ें : Xiaomi अगले महीने लॉन्‍च कर सकता है Mi Note 3, इसमें मिलेगी 8 जीबी की रैम

हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि वनप्लस इंडिया ने एक बयान में बताया, ”वनप्लस 3टी (64 जीबी और 128 जीबी दोनों) भारत में इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। अभी 1 जून से ब्रिटिश और यूरोपियन बाजार से कंपनी इस फोन को आउट ऑफ स्‍टॉक करने जा रही है। कंपनी के इस कदम को वनप्‍लस के अगले फोन की लॉन्चिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इसी साल कंपनी वनप्लस 3टी के अगले वैरिएंट वनप्लस 5 को लॉन्‍च करने जा रही है। यह भी पढ़ें :अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 से कम कीमत लेकिन दमदार बैटरी वाले स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर इसके टीजर भी दिखाई देने लगे हैं। अब कंपनी के बयान से लगता है कि OnePlus 5 लॉन्च करने के साथ ही वनप्लस 3टी को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने स्‍पष्‍ट किया है कि वनप्‍लस 3 और वनप्‍लस 3टी को सपोर्ट और अपडेट आगे भी मिलते रहेंगे। ऐसे में यदि आप अभी वनप्‍लस 3टी खरीदने की तैयारी में हैं, या पिछले कुछ दिनों में आपने यह फोन खरीदा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह फोन नया वैरिएंट आने के बाद भी पुराना नहीं होगा।

Latest Business News