A
Hindi News पैसा गैजेट स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर OPPO ने किया बड़ा ऐलान, F11 सीरीज के फोन पर मिलेगा बड़ा डिस्‍काउंट

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर OPPO ने किया बड़ा ऐलान, F11 सीरीज के फोन पर मिलेगा बड़ा डिस्‍काउंट

एफ11 प्रो और एफ11 में सबसे उन्नत कैमरा सिस्टम है और इसमें अल्ट्रा-हाई स्टैंडर्ड 48 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम है।

OPPO announced exciting discounts on OPPO F11 Pro and F11 - India TV Paisa Image Source : OPPO ANNOUNCED DISCOUNTS OPPO announced exciting discounts on OPPO F11 Pro and F11

नई दिल्‍ली। प्रमुख वैश्विक स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्‍पो ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने लोकप्रिय ओप्‍पो एफ11 प्रो और एफ11 स्‍मार्टफोन पर सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर पर भारी डिस्‍काउंट देने की घोषणा की है। मार्च, 2019 में लॉन्‍च हुए इन स्‍मार्टफोन को बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है और इसके कैमरा और वीओओसी 3.0 चार्ज टेक्‍नोलॉजी की खूब प्रशंसा हो रही है।

ओप्‍पो एफ11 प्रो के 6जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की वास्‍तविक कीमत 23,990 रुपए है और कंपनी ने इसपर 2,000 रुपए का डिस्‍काउंट ऑफर किया है। यह फोन अब 21,990 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार ओप्‍पो एफ11 के 6जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है, जो 2000 रुपए के डिस्‍काउंट के बाद 17,990 रुपए में मिलेगा।

ओप्‍पो एफ11 के 4जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है और यह फोन 1000 रुपए के डिस्‍काउंट के बाद 16,990 रुपए में मिलेगा। ऑफलाइन स्‍टोर से फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बजाज फ‍िनसर्व, आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक, एचडीबी फाइनांशियल, होम क्रेडिट और एचडीएफसी बैंक द्वारा जीरो डाउन पेमेंट सुविधा दी जाएगी।

एफ11 प्रो और एफ11 में सबसे उन्‍नत कैमरा सिस्‍टम है और इसमें अल्‍ट्रा-हाई स्‍टैंडर्ड 48 मेगापिक्‍सल व 5 मेगापिक्‍सल का डुअल कैमरा सिस्‍टम है। इतना ही नहीं, ओप्‍पो अपने अन्‍य स्‍मार्टफोन जैसे ए9 और ए5एस पर भी कुछ अनूठे ऑफर्स लेकर आया है।

ओप्‍पो ए9 की कीमत 15,490 रुपए है और यह फज्ञेन बजाज फ‍िनसर्व और आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक और एचडीबी फाइनांशियल के जरिये जीरो डाउनपेमेंट सुविधा के साथ उपलब्‍ध कराया गया है। इसी प्रकार ओप्‍पो ए5एस की कीमत 9,990 रुपए है और इसे भी एचडीबी फाइनांशियल और एचडीएफसी बैंक के साथ जीरो डाउनपेमेंट पर उपलब्‍ध कराया गया है।

Latest Business News