A
Hindi News पैसा गैजेट Oppo ने लॉन्‍च किया 16MP फ्रंट कैमरा वाला A57 स्‍मार्टफोन, 3 GB RAM और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी है इसमें खूबियां

Oppo ने लॉन्‍च किया 16MP फ्रंट कैमरा वाला A57 स्‍मार्टफोन, 3 GB RAM और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी है इसमें खूबियां

Oppo ने नया स्मार्टफोन A57 चीन में लॉन्च कर दिया। यह फोन 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपए) में 12 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Oppo ने लॉन्‍च किया 16MP फ्रंट कैमरा वाला A57 स्‍मार्टफोन, 3 GB RAM और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी है इसमें खूबियां- India TV Paisa Oppo ने लॉन्‍च किया 16MP फ्रंट कैमरा वाला A57 स्‍मार्टफोन, 3 GB RAM और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी है इसमें खूबियां

नई दिल्‍ली। Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A57 चीन में लॉन्च कर दिया। Oppo A57 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। यह फोन 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपए) में 12 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन दो कलर वैरिएंट रोज गोल्ड और गोल्ड कलर में मिलेगा। Oppo A57 को दूसरे देशों में लॉन्च करने से संबंधित जानकारी अभी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : तीन महीने में पहली बार बिके 3.5 करोड़ Smartphone, Reliance Jio के कारण चौथे स्‍थान पर आया LYF

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

Oppo A57 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • डुअल सिम Oppo A57 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
  • इसमें Oppo की कलरओएस 3.0 स्किन दी गई है।
  • इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर है।
  • इसमें 3GB RAM और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 GPU है।
  • स्मार्टफोन में 5.2 इंच HD (720×1280 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, GPRS/एज, ब्लूटूथ वी4.1, GPS, USB और 3.5mm ऑडियो जैक है।
  • इस स्मार्टफोन में 2900 mAH की बैटरी है।
  • Oppo A57 का डाइमेंशन 149.1×72.9×7.65mm और वजन 147 ग्राम है।

यह भी पढ़ें : कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स, ये हैं 8,000 रुपए से सस्ते 4G स्मार्टफोन

कैमरे की खूबियां

  • Oppo A57 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • रियर कैमरा 13MP का है जो अपर्चर एफ/2.2, PDAF और एक LED फ्लैश के साथ आता है।
  • इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे होम बटन में ही इंटीग्रेट किया गया है।
  • Oppo A57 में 32GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।

Latest Business News