A
Hindi News पैसा गैजेट जबरदस्‍त सेल्‍फी कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo F3 Plus, कीमत 30,990 रुपए

जबरदस्‍त सेल्‍फी कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo F3 Plus, कीमत 30,990 रुपए

Oppo ने अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन F3 Plus भारत में लॉन्‍च कर दिया है। Oppo F3 Plus की कीमत 30,990 रुपए है।

जबरदस्‍त सेल्‍फी कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo F3 Plus, कीमत 30,990 रुपए- India TV Paisa जबरदस्‍त सेल्‍फी कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo F3 Plus, कीमत 30,990 रुपए

नई दिल्‍ली। Oppo ने अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन F3 Plus भारत में लॉन्‍च कर दिया है। Oppo F3 Plus की कीमत 30,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन के लिए अमेजन पर 31 मार्च तक प्री-बुकिंग की जा सकती है। फोन की बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें :29 मार्च को इन जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S8, जानिए क्या है कीमत

जबरदस्‍त सेल्फी कैमरे से है लैस

Oppo F3 Plus की सबसे बड़ी ख़ासियत इसका डुअल सेल्फी कैमरा है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16MP 1/3.1 इंच सेंसर जबकि दूसरा सेंसर 8MP का है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक लेंस का चुनाव कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है जिससे यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। स्मार्टफोन में कई दूसरे कैमरा फीचर जैसे ब्यूटीफाई 4.0 ऐप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर दिए गए हैं।

तस्‍वीरों में देखिए 15,000 रुपए से कम कीमत के स्‍मार्टफोन

smartphones under 15k new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Oppo F3 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Oppo F3 Plus में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी का दावा है कि यह 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करता है। डुअल सिम (नैनो-सिम) वाला Oppo F3 Plus एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलरओएस 3.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सेल) जेडीआई इन-सेल 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 1.95GHz ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU और 4GB रैम है।

Latest Business News