A
Hindi News पैसा गैजेट ओप्पो 8 मई से ग्रेटर नोएडा प्लांट में 30% कर्मचारियों के साथ फिर शुरु करेगी उत्पादन

ओप्पो 8 मई से ग्रेटर नोएडा प्लांट में 30% कर्मचारियों के साथ फिर शुरु करेगी उत्पादन

कंपनी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए फोन की बुकिंग शुरू की

<p>Oppo</p>- India TV Paisa Oppo

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो ने गुरुवार को जानकारी दी कि वो ग्रेटर नोएडा प्लांट में 8 मई से फिर उत्पादन शुरू कर देगा। कंपनी के मुताबिक उसे प्रशासन से शर्तों के साथ काम शुरू करने के लिए जरूरी मंजूरी मिल गई है।

कंपनी के मुताबिक वो धीरे धीरे उत्पादन को आगे बढ़ाएगी। फिलहाल कंपनी को 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम शुरू करने की मंजूरी मिली है। कंपनी के जानकारी दी कि कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर प्लांट में उत्पादन कार्यों में लगाया जाएगा।

ओप्पो ने जानकारी दी कि उसने अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से ग्राहकों के लिए फोन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए खास सेवाएं भी शुरू की हैं जिसमें व्हाट्सअप और एसएमएस के माध्यम से स्मार्टफोन का ऑर्डर देना, संपर्क रहित होम डिलीवरी और बिक्री के बाद की सेवाएं शामिल हैं

एसएमएस आधारित कनेक्टिविटी 8 मई से और व्हाट्सएप के जरिए चैट का विकल्प 10 मई से शुरू होगा

Latest Business News