A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍च होते ही भारत में बिके 10 लाख Poco M2 स्‍मार्टफोन, कम कीमत और शानदार फीचर्स ने सबको ललचाया

लॉन्‍च होते ही भारत में बिके 10 लाख Poco M2 स्‍मार्टफोन, कम कीमत और शानदार फीचर्स ने सबको ललचाया

पोको एम2 में 6.53 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।

 Over 10 lakh units of Poco M2 sold in India- India TV Paisa Image Source : POCO@TWITTER  Over 10 lakh units of Poco M2 sold in India

नई दिल्‍ली। चीन के स्‍मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने भारतीय बाजार में पोको एम2 (Poco M2) फोन की 10 लाख यूनिट को बेचने में सफलता हासिल की है। इसके 4+64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6+128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

काउंटरप्‍वॉइंट मार्केट रिसर्च के मुताबिक पोको एम2 को लॉन्च के साथ ही काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली थी और यह देश में ऑनलाइन सबसे ज्‍यादा बिकने वाला फोन बन गया। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि 6जीबी रैम, ट्रिपल कैमरा आदि जैसे फीचर्स के साथ पोको एम2 ने बहुत कम समय में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की है।  

पोको एम2 में 6.53 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जि‍सका रेजोल्‍यूशन 2340x1080 पिक्‍सल और आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। यह स्‍मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी80 ओक्‍टाकोर प्रोसेसर, 1.8 गीगा हर्ट्ज, 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है।  

डिवाइस में क्‍वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइट सेंसर, 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर शामिल है। इसमें नाइट मोड के साथ एक 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। यह स्‍मार्टफोन 5,000एमएएच बिल्‍ट-इन बैटरी के साथ आता है, जो 18वाट फास्‍टचार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 10वाट चार्जर आता है।

Latest Business News