A
Hindi News पैसा गैजेट Panasonic ने लॉन्च किया एलुगा आर्क2 स्मार्टफोन, मल्टीटास्किंग के लिए 3जीबी रैम से है लैस

Panasonic ने लॉन्च किया एलुगा आर्क2 स्मार्टफोन, मल्टीटास्किंग के लिए 3जीबी रैम से है लैस

Japanese electronic company Panasonic launches Eluga Arc2 smartphone. It is priced for 12,290 rs. For multitasking this smartphone is equipped with 3GB RAM.

Panasonic ने लॉन्च किया एलुगा आर्क2 स्मार्टफोन, मल्टीटास्किंग के लिए 3GB रैम से है लैस- India TV Paisa Panasonic ने लॉन्च किया एलुगा आर्क2 स्मार्टफोन, मल्टीटास्किंग के लिए 3GB रैम से है लैस

नई दिल्ली। जापान की प्रमुख कंपनी पैनैसोनिक (Panasonic) ने अपना नया स्मार्टफोन एलुगा आर्क 2 लॉन्च कर दिया है। यह इस साल लॉन्च हुए एलुगा आर्क का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी ने इसकी कीमत 12,290 रुपए रखी है। यह फोन गोल्ड और रोज गोल्ड कलर्स में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Panasonic ने लॉन्च किया T44 लाइट स्मार्टफोन, एंड्रॉयड मार्शमैलो और 2400mAh पावर की बैटरी से है लैस

तस्वीरों में देखिए पावरफुल रैम वाले स्मार्टफोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पैनासोनिक एलुगा आर्क2 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • पैनासोनिक एलुगा आर्क 2 स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन पर अस्थाई ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन लगाई गई है।
  • फोन में 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर और मल्टीटास्किंग के लिए 3जीबी रैम दी गई है।
  • इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस डुअल सिम स्लॉट में एक ही स्लॉट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • पैनासोनिक के इस फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इस 4जी फोन में 2450एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी के लिए 4जी वॉयस ओवर एलटीई के साथ इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी फीचर्स दिए गए हैं।
  • पैनासोनिक एलुगा आर्क 2 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144 x 72 x 7.6 मिलीमीटर और वजन 147 ग्राम है।

यह भी पढ़ें- भारत में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi 3S, शुरुआती कीमत 7000 रुपए

Latest Business News