A
Hindi News पैसा गैजेट पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

जापान की कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में एलुगा सीरीज के तहत अपने दो स्‍मार्टफोन उतारे हैं। इसमें पहला है एलुगा पल्‍स, जिसकी कीमत 9,690 रुपए रखी गई है।

पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू- India TV Paisa पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

नई दिल्‍ली। जापान की टेक्‍नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में एलुगा सीरीज के तहत अपने दो स्‍मार्टफोन उतारे हैं। इसमें पहला है एलुगा पल्‍स, जिसकी कीमत 9,690 रुपए रखी गई है।

वहीं दूसरा दूसरा फोन है एलुगा पल्‍स एक्‍स। जिसकी बाजार में कीमत 10,990 रुपए है। दोनों फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम मार्शमैलो पर चलते हैं। कंपनी अगले सप्‍ताह से इन फोन की बिक्री शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें- पैनासोनिक ने लॉन्च किए 1 लाख रुपए से भी महंगे स्मार्टफोन, ये हैं इसकी बेजोड़ खासियतें

जानिए क्‍या हैं इन फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

पैनासोनिक द्वारा लॉन्‍च किए गए एलुगा पल्स में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। वहीं कंपनी का दूसरे फोन पल्स एक्स में बड़ी स्‍क्रीन दी गई है। इस फोन में आपको 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा। अन्‍य स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्‍क्रीन साइज के साथ ही दूसरा अंतर रैम को लेकर भी है। एलुगा पल्‍स में 2 जीबी की रैम मिलेगी वहीं एलुगा पल्‍स एक्‍स ज्‍यादा तेज है, क्‍योंकि इसमें 3 जीबी की रैम मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

हालांकि दोनों नए पैनासोनिक एलुगा स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्टोरेज एक समान यानि कि 16 जीबी की है। यूजर्स फोन की मैमोरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। एलुगा पल्स में 2200 एमएएच की बैटकी जबकि पैनासोनिक एलुगा पल्स एक्स में 3000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। ये दोनों फोन 4जी वोल्‍ट से लैस हैं।

Latest Business News