A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्च हुआ POCO X3 Pro स्मार्टफोन, इस कीमत पर मिलेंगे धांसू फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ POCO X3 Pro स्मार्टफोन, इस कीमत पर मिलेंगे धांसू फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के सब ब्रांड Poco ने आज भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है।

POCO X3 Pro launched in India features specifications भारत में लॉन्च हुआ POCO X3 Pro स्मार्टफोन, इस - India TV Paisa Image Source : POCO POCO X3 Pro launched in India features specifications भारत में लॉन्च हुआ POCO X3 Pro स्मार्टफोन, इस कीमत पर मिलेंगे धांसू फीचर्स 

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के सब ब्रांड Poco ने आज भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को POCO X3 Pro नाम से लॉन्च किया है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले और 8GB की रैम दी गई है। फ्रंट में आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा वहीं रियर में आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।

POCO ने X3 Pro स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये है वहीं 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 20,999 रुपये है। कंपनी इस फोन के साथ लॉन्चिंग आफर भी दे रही है। अगर आप इसे ICICI Bank के कार्ड से खरीदते हैं तो 1000 रुपये के के साथ आप 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन को 17,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की पहली सेल 6 अप्रैल को होगी।

POCO X3 Pro के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ स्मार्ट डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का फुल प्रोटेक्शन दिया गया है। POCO X3 Pro क्वालकॉम Snapdragon 860 Soc प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसमें 128 GB स्टोरेज दी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कैसा है कैमरा?

इसके कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Latest Business News