A
Hindi News पैसा गैजेट Realme ने C सीरीज में लॉन्‍च कि तीन नए सस्‍ते स्‍मार्टफोन, कीमत होगी 6,799 रुपये से शुरू

Realme ने C सीरीज में लॉन्‍च कि तीन नए सस्‍ते स्‍मार्टफोन, कीमत होगी 6,799 रुपये से शुरू

6.5 इंच वाला रियलमी सी20 (realme C20) 2जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी के साथ दो कलर कूल ग्रे और कूल ब्लू में आएगा।

 realme launches realme C20, realme C21, realme C25 smartphones in India- India TV Paisa Image Source : REALME@TWITTER  realme launches realme C20, realme C21, realme C25 smartphones in India

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड रियलमी (realme) ने गुरुवार को भारत में अपनी एंट्री-लेवल स्‍मार्टफोन सी सीरीज का विस्‍तार करते हुए तीन नए स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। इनकी कीमत 6,799 रुपये से शुरू होगी।

6.5 इंच वाला रियलमी सी20 (realme C20) 2जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी के साथ दो कलर कूल ग्रे और कूल ब्‍लू में आएगा। इसमें मेडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 5000एमएएच की बैटरी है। इसका रियम कैमरा 8मेगापिक्‍सल का एआई कैमरा है। यह फोन 13 अप्रैल से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और अन्‍य प्रमुख स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। पहले दस लाख ग्राहकों को ये फोन 6,799 रुपये की विशेष कीमत पर बेचा जाएगा। सी20 की बैटरी स्‍टैंडबाय मोड में 43 दिन तक चलेगी और यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

 6.5 इंच वाला रियलमी सी21 (realme C21) मेडियाटेक हेलियो जी35, एक 13 मेगापिक्‍सल कैमरा, इंस्‍टैंट फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और 5000एमएएच बैटरी से लैस है। ये फोन दो स्‍टोरेज वेरिएंट 3जीबी व 32जीबी और 4जीबी व 64जीबी में क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये में आएगा।

तीसरा डिवाइस रियलमी सी25 (realme C25) में मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर है और इसमें 13 मेगापिक्‍सल का एआई ट्रिपल कैमरा, 6000 एमएएच बैटरी एवं 18वॉटट टाइप-सी क्विक चार्ज है। ये फोन भी दो स्‍टोरेज वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आएगा और इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये व 10,999 रुपये होगी। इसकी बिक्री 16 अप्रैल से शुरू होगी।

रियलमी इंडिया और यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट एवं सीईओ माधव सेठ ने कहा कि रियलमी सी21 और रियलमी सी25 दोनों स्‍मार्टफोन पहले ऐसे डिवाइस हैं, जो टीयूवी रीनलैंड हाई रिलायबिलिटी सर्टिफ‍िकेशन के साथ आते हैं।

Latest Business News