A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्च हुए Realme Narzo 50A और Narzo 50i स्मार्टफोन, कीमत 7,500 रुपये से भी कम

भारत में लॉन्च हुए Realme Narzo 50A और Narzo 50i स्मार्टफोन, कीमत 7,500 रुपये से भी कम

रियलमी नार्ज़ो 50ए में 6,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है।

<p>भारत में लॉन्च हुए Realme...- India TV Paisa Image Source : REALME भारत में लॉन्च हुए Realme Narzo 50A और Narzo 50i स्मार्टफोन, कीमत 7,500 रुपये से भी कम 

चीन की कंपनी Realme ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ये फोन Narzo 50A और Realme Narzo 50i नाम से लॉन्च किए गए हैं। ये फोन बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। रियलमी नार्जो 50A की बात करें तो इसे भारत में 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की हैफ वहीं, इसका 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 12,499 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ ही रियलमी Narzo 50i के की कीमत 7,499 रुपये है। यह कीमत 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की है। वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 8,499 रुपये है। 

रियलमी नार्ज़ो 50ए में 6,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही रियलमी नार्ज़ो 50आई में 5,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। Narzo 50A में 6.5-इंच का HD+ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गयगा है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल का है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं Realme Narzo 50i की बात करें,  तो फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Latest Business News