A
Hindi News पैसा गैजेट Realme ने लॉन्‍च किया 2020 का पहला 5G स्‍मार्टफोन X50, मचा देगा बाजार में खलबली

Realme ने लॉन्‍च किया 2020 का पहला 5G स्‍मार्टफोन X50, मचा देगा बाजार में खलबली

यह फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी द्वारा संचालित है। इसमें 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।

Realme X50 5G smartphone with 120Hz display launched in China- India TV Paisa Realme X50 5G smartphone with 120Hz display launched in China

बीजिंग। रियलमी ने आखिरकार अपने पहले 5जी रेडी स्‍मार्टफोन एक्‍स50 5जी को चीन के बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस नए फोन को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्टिंग डिस्‍प्‍ले और नवीनतम स्‍नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया है।  

रियलमी एक्‍स50 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में आएगा। बेस मॉडल 8जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 2499 युआन है। दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 2699 युआन है। तीसरा और हाई-एंड वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 2999 युआन है।

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो डिवाइस में 6.57 इंच फुल एचडी प्‍लस (100x2400 पिक्‍सल) एलसीडी होल-पंच डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है।

यह फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 765जी एसओसी द्वारा संचालित है। इसमें 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्‍टोरेज क्षमता है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो बैक पैनल पर अपर-लेफ्ट कॉर्नर में वर्टीकली स्‍थापित किया गया है।

कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्‍सल का टेलीफोटो कैमरा जो 20एक्‍स हाइब्रिड जूम प्रदान करता है, एक 8 मेगापिक्‍सल टेरटियरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्‍सल मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट पर दो सेल्‍फी कैमरा है, जिसमें एक 16 मेगापिक्‍सल और दूसरा 8 मेगापिक्‍सल का सेंसर है।

फोन में 4300एमएएच की बैटरी है जो 30वॉट वीओओसी 4.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह फज्ञेन नए एंड्रॉयड 10 पर आधारित सॉफ्टवेयर पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 802.11एएसी, ब्‍लूटूथ 5, डुअल-मोड 5जी (एसए/एनएसए), एनएफसी, डुअल-फ्रेक्‍वेंसी जीपीएस और अन्‍य फीचर्स दिए गए हैं।

Latest Business News