A
Hindi News पैसा गैजेट जानिए Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea में 84 दिन की वैलेडिटी वाला किसका प्लान है बेहतर

जानिए Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea में 84 दिन की वैलेडिटी वाला किसका प्लान है बेहतर

84 दिन की वैलिडिटी वाला प्‍लान किस कंपनी का आपके लिए बेहतर हो सकता है, जानिए इधर

reliance jio, airtel and Vodafone idea whose plan is better- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO reliance jio, airtel and Vodafone idea whose plan is better

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। इस वक्त मार्केट में बहुत से प्लान हैं। जिनमें ज्यादा डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। यहां हम आपको वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। जिनमें 84 दिन की वैलिडिटी रहेगी और किस कंपनी का प्लान आपके लिए बेहतर हो सकता है।

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो में अगर आप 84 दिन की वैलिडिटी का कोई प्लान ढूंढ़ रहे हैं। इसमें कई प्लान है। जैसे एक 599 रुपये का प्लान है। जिसमें हर दिन आपको 2GB डेटा मिलेगा। इसके साथ में हर दिन 100 SMS मिलते हैं। जियो से जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉल, नॉन जियो नंबर पर 3000 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

ऐसे ही 84 दिन के लिए एक और प्लान है जो कि 777 रुपये खर्च करने पर मिलता है। इस प्लान में हर दिन 1.5 GB+1.5GB डेटा मिलता है। फिर 555 रुपये का प्लान है, जिसमें हर दिन 1.5 GB डेटा मिलता है। इसी के साथ एक प्लान 999 रुपये में है, जिसमें आपको हर दिन 3 GB मिलता है। बाकी मिलने वाली सभी सुविधाएं एक समान हैं।

एयरटेल  

एयरटेल में भी 84 दिन की वैलिडिटी में 3 प्लान हैं। जो कि 698, 598 और 379 रुपये के प्लान हैं। 698 रुपये के प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा है। इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके बाद 598 रुपये में हर दिन 1 GB डेटा मिलता है और 379 रुपये के प्लान में कुल 6 GB डेटा मिलता है, साथ ही 900 SMS  मिलते हैं। बाकी सारी सुविधाएं एकसमान हैं। यानी की सभी सुविधाएं 698 रुपये के प्लान की तरह मिलती है।

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन-आइडिया यानी Vi में 84 दिन की वैलिडिटी में ढएर सारे प्लान हैं। 699, 599, 795, 379 और 819 रुपये के प्लान हैं। इमसें 699 रुपये के प्लान में हर दिन 4GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और कई एडिशनल बेनिफिट भी मिलते हैं। दूसरा प्लान 599 रुपये का है, इसमें हर दिन 1.5 GB डेटा मिलता है। और तीसरा प्लान 795 रुपये का है, जिसमें हर दिन 2 GB डेटा मिलता है। इसके बाद 379 रुपये के प्लान में कुल 6 GB डेटा मिलता है। फिर 819 रुपये के प्लान में हर दिन 2 GB डेटा मुहैया कराया जाता है। बाकी सारी सुविधाएं करीब एक समान रहती हैं।

Latest Business News