A
Hindi News पैसा गैजेट रिलायंस LYF ने लॉन्च किया 4जी वाटर 10 स्मार्टफोन, कीमत 8,699 रुपए

रिलायंस LYF ने लॉन्च किया 4जी वाटर 10 स्मार्टफोन, कीमत 8,699 रुपए

रिलायंस रिटेल ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन LYF वाटर 10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपए रखी है। फोन का रियर पैनल लैदर ले बना हुआ है

रिलायंस LYF ने लॉन्च किया 4जी वाटर 10 स्मार्टफोन, कीमत 8,699 रुपए- India TV Paisa रिलायंस LYF ने लॉन्च किया 4जी वाटर 10 स्मार्टफोन, कीमत 8,699 रुपए

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन LYF वाटर 10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपए रखी है। फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह हैंडसेट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन का रियर पैनल लैदर ले बना हुआ है और इसमें गेस्चर कंट्रोल व एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- रिलायंस LYF ब्रांड ने लॉन्च किया 6इंच के डिस्प्ले वाला विंड 2 स्मार्टफोन, कीमत 8,299 रुपए

तस्वीरों में देखिए LYF स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

लाइफ वाटर 10 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लाइफ वाटर 10 स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए डॉन्गजू ग्लास है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है।
  • इस फोन में 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 64-बिट प्रोसेसर और 3जीबी रैम दी गई है।
  • ग्राफिक्स के लिए फोन में माली टी-720 जीपीयू दिया गया है।
  • फोन की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- रिलायंस LYF ने लॉन्च किए दो 4जी बजट स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 3,499 रुपए

  • फोटो खींचने के लिए लाइफ वाटरर 10 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा फेस डिटेक्शन, एचडीआर, पैनोरमा, स्माइट डिटेक्शन और बर्स्ट मोड जैसै फीचर्स हैं।
  • लाइफ वाटर 10 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन का डाइमेंशन 72×146.5×8.5 मिलीमीटर और वजन 142 ग्राम है।
  • स्मार्टफोन में 2300 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, जीपीआरएस/एज और माइक्रो यूएसबी, यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Latest Business News