A
Hindi News पैसा गैजेट रिलायंस रिटेल ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन LYF F1 प्‍लस, 3 GB रैम से है लैस

रिलायंस रिटेल ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन LYF F1 प्‍लस, 3 GB रैम से है लैस

रिलायंस रिटेल ने अपने LYF ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन F1 प्लस बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,099 रुपए तय की है।

रिलायंस रिटेल ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन LYF F1 प्‍लस, 3 GB रैम से है लैस- India TV Paisa रिलायंस रिटेल ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन LYF F1 प्‍लस, 3 GB रैम से है लैस

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने अपने LYF ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन F1 प्लस बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,099 रुपए तय की है। यह फोन रिलायंस जियो की सर्विस को सपोर्ट करेगा।

कंपनी के मुताबिक यह नया फोन लाइफ F1 प्लस ईकॉमर्स कंपनी स्नैपडील की बेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इस फोन के साथ ग्राहक 1 साल तक रिलायंस जियो की फ्री अनलिमिटेड सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

  • LYF F1 प्लस लाइफ के दूसरे स्‍मार्टफोन के तहत ही 4जी एलटीई बैंड सपोर्ट करता है।
  • इसके साथ ही यह एचडी वॉयस कॉल सपोर्ट के लिए वीओएलटीई भी सपोर्ट करता है।
  • फोन में 5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह एचडी फोन 1920 x 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
  • यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
  • LYF F1 प्लस में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
  • फोन की मैमोरी को जरूरत पड़ने पर 128 जीबी तक के बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News